बलरामपुर: रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के महावीरगंज गांव में अवैध तरीके से झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक चलाने की शिकायतें मिलीं. गरीब ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ की लगातार शिकायतों के बाद सिविल सर्जन बीएमओ तहसीलदार सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश दी.
झोलाछाप डॉक्टरों का क्लिनिक सील: तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्लिनिक में जाकर दस्तावेजों की जांच की. जिसके बाद दोनों अवैध क्लिनिक को सील कर दिया गया है.
गांवों में धड़ल्ले से इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर: बलरामपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ आरबी प्रजापति ने बताया कि ''महावीरगंज गांव में एक लैब में क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था. उसको सील कर दिया गया है. एक अन्य अवैध तरीके से संचालित क्लिनिक को भी सील कर दिया गया है.''
न सिर्फ हमारे गांव बल्कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला है. -ग्रामीण
बिना किसी लाइसेंस और अनुमति के झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. -ग्रामीण
लगातार कार्रवाई का भरोसा: बलरामपुर के सिविल सर्जन डॉ आर बी प्रजापति का यह भी कहना है कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिक के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि बीच बीच में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन लिया गया.