बलरामपुर: रामानुजगंज में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर वन विभाग अब सख्ती दिखा रहा है. इससे वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के हौंसले पस्त होने लगे हैं. विभाग ने कई एकड़ जमीन खाली कराई है.
15 एकड़ वन भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त: रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चंद्र नगर गांव के पटवारी टांड़ जंगल में वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. जमीन पर कब्जा कर खेती करने के लिए जोताई और बोआई भी हो गई थी. अतिक्रमणकारियों ने लगभग 15 एकड़ जमीन पर मक्के के बीज बोए थे. बीते दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने गए राजस्व विभाग की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान लोगों ने कलेक्टर रिमिजियस एक्का की गाड़ी को भी रोक लिया कार्रवाई रोकने की मांग की.गुरुवार को वन विभाग के अधिकारी चंद्र नगर गांव पहुंचे और 15 एकड़ जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया.
नगरा में कक्ष क्रमांक 3430 में लोगों ने लगभग 15 एकड़ में अवैध अतिक्रमण कर मक्का बोया था. पुलिस विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. आगे भी कार्रवाई जारी है. जिन्हें वन अधिकार पत्र दिया गया है उसकी भी जांच की जाएगी. - सुसना भगत, वन विभाग अधिकारी
वन अधिकार पट्टा की जांच के बाद कार्रवाई: वन विभाग का कहना है कि जिन लोगों को वन अधिकार पट्टा मिला है, उनके पट्टा की जांच कराई जाएगी. इसके बाद अवैध रूप से जंगल में कब्जा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.