बलरामपुर : रामानुजगंज के शासकीय लरंगसाय कॉलेज में पीजी की छात्रा ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने मामले की लिखित शिकायत रामानुजगंज थाना में की है. जिसके बाद पुलिस ने प्राचार्य रामभजन सोनवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.
छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप : पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि, कुछ दिनों पहले वह एक आवेदन लेकर प्राचार्य के कक्ष में अपनी एक सहेली के साथ गई थी. छात्रा ने प्राचार्य से हस्ताक्षर करने का निवेदन किया. इस दौरान प्राचार्य सोनवानी ने छात्रा को गंदे इशारे किए. छात्रा के निवेदन पर प्राचार्य ने कहा कि तुमको ही देख रहा हूं, मैं तुम्हारा आवेदन नहीं देखूंगा. प्राचार्य के ऐसे व्यवहार से छात्रा बुरी तरह डर गई.
अपराध दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : इस वाकये के बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई. वह कॉलेज जाने को लेकर डर महसूस करने लगी. जिसके बाद छात्रा ने रामानुजगंज थाना पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई और कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी. पुलिस इस केस की जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है.
"प्राचार्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 (9) और 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. विवेचना की जा रही है. विवेचना के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी." - याकूब मेमन, SDOP रामानुजगंज
प्राचार्य पर पहले भी लगे हैं आरोप : रामानुजगंज शासकीय कॉलेज में प्राचार्य रामभजन सोनवानी के इस तरह की हरकत से छात्राओं में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि प्राचार्य सोनवानी के खिलाफ पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. राजनितिक रसूख की वजह से अब तक प्राचार्य बचते रहे हैं.