बलरामपुर : रामानुजगंज लरंगसाय शासकीय कॉलेज के प्राचार्य रामभजन सोनवानी की गिरफ्तारी की मांग तूल पकड़ रही है. शुक्रवार को महाविद्यालय कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सोनवानी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान महाविद्यालय कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही.
जल्द करें गिरफ्तार, नहीं तो करेंगे उग्र प्रदर्शन : इस मामले में एबीवीपी के नगर मंत्री विकास कुशवाहा ने कहा, "आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय में आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया गया. इस महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा एक छात्रा पर अभद्र टिप्पणी किया गया था, जिससे छात्रा परेशान थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. अगर जल्द प्राचार्य की गिरफ्तारी नहीं होती है तो एबीवीपी रामानुजगंज में उग्र आंदोलन करेगी."
"एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक प्राचार्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जल्द प्राचार्य को गिरफ्तार नहीं किया गया तो एबीवीपी रामानुजगंज में उग्र प्रदर्शन करेगी." - विकास कुशवाहा, नगर मंत्री, एबीवीपी
"प्रिंसिपल की जल्द होगी गिरफ्तारी": इस मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी का कहा, "पीड़िता की शिकायत पर प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. आज छात्रों का आंदोलन था. प्राचार्य की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर टीमें रवाना की गई है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
छात्रा के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र टिप्पणी : रामानुजगंज लरंगसाय शासकीय कॉलेज की एक छात्रा ने बीते दिनों प्राचार्य रामभजन सोनवानी के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया कि कुछ दिनों पहले वह एक आवेदन लेकर प्राचार्य के कक्ष में अपनी एक सहेली के साथ गई थी. छात्रा ने प्राचार्य से हस्ताक्षर करने का निवेदन किया. इस दौरान प्राचार्य सोनवानी ने छात्रा को गंदे इशारे किए. छात्रा के निवेदन पर प्राचार्य ने अश्लील टिप्पणी की. प्राचार्य के ऐसे व्यवहार से छात्रा बुरी तरह डर गई. छात्रा द्वारा पुलिस थाना में केस दर्ज कराने की खबर लगते ही प्रिंसिपल फरार हो गया हैं. रामानुजगंज पुलिस प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने में जुटी है.