रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में 17 अप्रैल यानी बुधवार के दिन रामनवमी का पावन पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. राजधानी रायपुर में रामनवमी की शोभायात्रा और जवारा विसर्जन को लेकर शहर के कुछ रास्ते बंद रहेंगे. ऐसे में लोग दूसरे रास्ते का उपयोग कर ट्रैफिक जाम की समस्या से बच सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए राजधानी के कई रूट को डायवर्ट किया है.
एयरपोर्ट जाने का रास्ता किया डायवर्ट: रायपुर शहर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होने की संभावना है. साथ ही जवारा विसर्जन और शोभा यात्रा के चलते शहर के कई रास्तों में भीड़ जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर व्हीआईपी रोड और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले रास्ते को डायवर्ट किया है.
- एयरपोर्ट की ओर जाने वाले और एयरपोर्ट से आने वाले वाहन चालक - तेलीबांधा थाना तिराहा- श्री राम मंदिर तिराहा - अग्रसेन धाम- जोरा -सेरीखेड़ी -नया रायपुर होकर या तेलीबांधा एक्सप्रेस वे - फुण्डहर चौक- माना पीटीएस चौक होकर आना जाना कर सकेंगे.
- रामनवमी पर सुबह से ही शहर के कई स्थानों से जवारा विसर्जन होगा. खासकर पुरानी बस्ती, आमापारा मार्ग बाधित होने की संभावना है. ऐसे में पुरानी बस्ती, आमापारा, तात्यापारा की ओर जाने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें.
- रामनवमी के अवसर पर श्री राम मंदिर VIP रोड में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. साथ ही जवारा विसर्जन और शोभा यात्रा के चलते जीई रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार, रामसागर पारा और एमजी रोड बाधित रहेगी. इसलिए वाहन चालक आने जाने के लिए अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें.
- रामनवमी के अवसर पर रात 9:00 बजे से शोभायात्रा नवीन बाजार से शुरू होगी. जो शारदा चौक- जय स्तंभ चौक- मालवीय रोड -सदर बाजार- आजाद चौक- मोमिनपारा- ललिता चौक -बढ़ई पारा- रामसागर पारा- राठौर चौक -एमजी रोड-शारदा चौक से वापस नवीन बाजार तक जाएगी. इसलिए रात 8:00 बजे से इस मार्ग की ओर आने जाने वाले वाहन चालकों से अपील है कि अन्य मार्ग का उपयोग करें.