नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को राम नरेश सिंह और सुरेंद्र बब्बर को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के प्रोटेम सदस्यों के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल के शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के प्रोटेम (अस्थायी) सदस्यों के रूप में राम नरेश सिंह और सुरेंद्र बब्बर की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था.
उल्लेखनीय है कि राम नरेश सिंह एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जिन्होंने दामोदर घाटी निगम के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. वहीं, सुरेंद्र बब्बर दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (फाइनेंस) के पद पर तैनात हैं. सदस्यों को नियुक्ति पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इन दोनों सदस्यों के अनुभव के साथ, हमारी सरकार दिल्ली के बिजली विभाग को और बेहतर बनाने के लिए तैयार है.
Congratulations to Sh. Ram Naresh Singh and Sh. Surender Babbar on being sworn in as pro-tem members of the Delhi Electricity Regulatory Commission (DERC).
— Atishi (@AtishiAAP) September 26, 2024
Their experience and expertise will be invaluable in strengthening Delhi’s power sector. Wishing them both success in this… pic.twitter.com/erJWBJ5K0k
यह भी पढ़ें- CM आतिशी की बढ़ी सुरक्षा, दिल्ली पुलिस ने दी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा
उन्होंने कहा कि बिजली बहुत ही महत्वपूर्ण सेक्टर है और पिछले 10 साल में इस सेक्टर में सुधार लाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने लगातार काम किया है. हम अपने पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाते हुए दिल्ली के लोगों को 24x7 बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रोटेम सदस्यों की नियुक्ति इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इनके अनुभवों से हम दिल्ली के पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाएंगे. बता दें, दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग में अध्यक्ष समेत तीन सदस्य होते हैं. अध्यक्ष और सदस्य पांच साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक, (जो भी पहले हो) तब तक पद पर रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की बसों में दोबारा बहाल होंगे 10 हजार बस मार्शल, विधानसभा में प्रस्ताव पारित