ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा बेतिया शहर, महिलाओं ने निकाली बाइक रैली - Ram Mandir Pran Pratistha

Ram Mandir Pran Pratistha अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर बेतिया में कालीबाग से भव्य शोभा यात्री और झांकी निकाली गई. हजारों की संख्या में राम भक्त इसमें शामिल हुए. बेतिया शहर राममय हो गया था. जय श्री राम के नारे के साथ पूरा शहर झूम रहा था. पढ़ें, विस्तार से.

बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 3:30 PM IST

बेतिया में शोभा यात्रा निकाली गयी.

बेतिया: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज बेतिया में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. हजारों महिलाएं विशेष परिधान में सड़क पर उतरी थी. स्कूटी पर सवार महिलाएं मराठी ड्रेस, साड़ी, चश्मा, पगड़ी धारण की हुई थी. नारी शक्ति का अभिमान लेकर सड़क पर उतरी थीं. आम और खास महिलाओं में आज कोई अंतर नहीं रहा. शहर के सभी घरों से महिलाएं सड़क पर उतर राम नाम पर झूम रहीं थी.

बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.

पूरा शहर राममय हो गयाः राम के नाम पर आज पूरा शहर राममय हो गया है. महिलाएं नाच रही है झूम रही थी. राम के नाम पर शहर की सारी महिलाएं झांकी निकाले हुई थी. बाइक रैली निकाली गयी. हर जगह महिलाएं ही महिलाएं नजर आ रही थीं. उनके अंदर राम को लेकर उमंग था. वो राम के नारे लगा रही थी. जय श्री राम के नारे से पूरा माहौल राम मय हो गया था. जुलूस में शामिल महिलाओं का कहना था कि पांच सौ साल बाद राम घर आएंगे. उसको लेकर आज पूरा बेतिया शहर झूम रहा था.

बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.

सनातनियों का सपना पूरा हुआः महिलाओं ने कहा कि सनातन धर्म का सपना था जो 22 जनवरी को पूरा हो जाएगा. बता दें कि बेतिया कालीबाग से यह शोभायात्रा निकाली गई थी. यह शोभायात्रा पूरे शहर में भ्रमण करते हुए जय श्री राम के नारे के साथ फिर से कालीबाग मंदिर पहुंची. शहरवासी आज इस शोभा यात्रा के गवाह बने थे. सभी कोई अपने घरों से बाहर निकले. घर की छतों से फूल बरसाए जा रहे थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर रही थी.

बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में निकली शोभा यात्रा, संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम ने किया नेतृत्व

इसे भी पढ़ेंः राम की नगरी में भोजुपरी स्टार अक्षरा सिंह, रामभद्राचार्य और स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से मिलीं

बेतिया में शोभा यात्रा निकाली गयी.

बेतिया: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज बेतिया में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. हजारों महिलाएं विशेष परिधान में सड़क पर उतरी थी. स्कूटी पर सवार महिलाएं मराठी ड्रेस, साड़ी, चश्मा, पगड़ी धारण की हुई थी. नारी शक्ति का अभिमान लेकर सड़क पर उतरी थीं. आम और खास महिलाओं में आज कोई अंतर नहीं रहा. शहर के सभी घरों से महिलाएं सड़क पर उतर राम नाम पर झूम रहीं थी.

बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.

पूरा शहर राममय हो गयाः राम के नाम पर आज पूरा शहर राममय हो गया है. महिलाएं नाच रही है झूम रही थी. राम के नाम पर शहर की सारी महिलाएं झांकी निकाले हुई थी. बाइक रैली निकाली गयी. हर जगह महिलाएं ही महिलाएं नजर आ रही थीं. उनके अंदर राम को लेकर उमंग था. वो राम के नारे लगा रही थी. जय श्री राम के नारे से पूरा माहौल राम मय हो गया था. जुलूस में शामिल महिलाओं का कहना था कि पांच सौ साल बाद राम घर आएंगे. उसको लेकर आज पूरा बेतिया शहर झूम रहा था.

बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.

सनातनियों का सपना पूरा हुआः महिलाओं ने कहा कि सनातन धर्म का सपना था जो 22 जनवरी को पूरा हो जाएगा. बता दें कि बेतिया कालीबाग से यह शोभायात्रा निकाली गई थी. यह शोभायात्रा पूरे शहर में भ्रमण करते हुए जय श्री राम के नारे के साथ फिर से कालीबाग मंदिर पहुंची. शहरवासी आज इस शोभा यात्रा के गवाह बने थे. सभी कोई अपने घरों से बाहर निकले. घर की छतों से फूल बरसाए जा रहे थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर रही थी.

बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.
बेतिया में शोभा यात्रा निकाली.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में निकली शोभा यात्रा, संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम ने किया नेतृत्व

इसे भी पढ़ेंः राम की नगरी में भोजुपरी स्टार अक्षरा सिंह, रामभद्राचार्य और स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से मिलीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.