पानीपत: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में लोगों में भारी उत्साह है. वहीं, अयोध्या के बाद हरियाणा के पानीपत में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पानीपत जिला राम के रंग में रंग गया है. ढाई किलोमीटर की शोभा यात्रा में करीब लाखों लोग झूमते नजर आए. यात्रा में आए सभी लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने इस शाम को और भी यादगार बना दिया. कैलाश खेर ने 'बगड़ बम...' गाने पर एक टांग पर सबको नाचने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम में कैलाश खेर ने बांधा समां: वहीं, करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया कैलाश खेर के साथ 'बगड़ बम...' गाने पर एक टांग पर झूमते नजर आए. शोभायात्रा को लेकर लोगों में सुबह से लेकर शाम तक राम लला प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह बना रहा. बताया जा रहा है कि अयोध्या के बाद पूरे देश में सिर्फ पानीपत में ही इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर रात 11:00 बजे तक प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कड़ाके की सर्दी में भी लोग उन्हें सुनने और देखने के लिए अपने स्थान पर बैठे रहे.
-
प्रभु बिलोकि हरषे पुरबासी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनित बियोग बिपति सब नासी॥
पानीपत ऐतिहासिक स्थान है जो सदा इतिहास बनाता आया है, "श्री राम मंदिर शोभा यात्रा" में राम जी की सेना के रूप में नागरिकों के उत्साह का साक्षी आज 'हरि की धरा हरियाणा' समेत पूरा भारत बना है। आज की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए… pic.twitter.com/CsbG4CVdXB
">प्रभु बिलोकि हरषे पुरबासी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 21, 2024
जनित बियोग बिपति सब नासी॥
पानीपत ऐतिहासिक स्थान है जो सदा इतिहास बनाता आया है, "श्री राम मंदिर शोभा यात्रा" में राम जी की सेना के रूप में नागरिकों के उत्साह का साक्षी आज 'हरि की धरा हरियाणा' समेत पूरा भारत बना है। आज की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए… pic.twitter.com/CsbG4CVdXBप्रभु बिलोकि हरषे पुरबासी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 21, 2024
जनित बियोग बिपति सब नासी॥
पानीपत ऐतिहासिक स्थान है जो सदा इतिहास बनाता आया है, "श्री राम मंदिर शोभा यात्रा" में राम जी की सेना के रूप में नागरिकों के उत्साह का साक्षी आज 'हरि की धरा हरियाणा' समेत पूरा भारत बना है। आज की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए… pic.twitter.com/CsbG4CVdXB
पानीपत में अयोध्या मंदिर के स्वरूप की झांकी: श्री राम शोभा यात्रा में अयोध्या मंदिर के स्वरूप की झांकी को स्वयं लोकसभा सांसद संजय भाटिया लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यह भव्य शोभा यात्रा पानीपत जीटी रोड स्काईलार्क से शुरू होकर बाबा जोध सचियार गुरुद्वारा तक पहुंची. इस शोभायात्रा में करीब 56 स्टॉल लगाए गए थे, जिस पर तरह-तरह के व्यंजन लोगों के लिए रखे गए. पानीपत के उद्योगपतियों द्वारा एलिवेटेड हाईवे से इस शोभायात्रा पर कई क्विंटल फूलों की वर्षा की गई. इस शोभायात्रा में हर पार्टी के नेता इस यात्रा का स्वागत करने के लिए खड़े रहे.
-
Live: श्री राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर पानीपत में आयोजित शोभायात्रा में… https://t.co/u9lpoOXR8d
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Live: श्री राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर पानीपत में आयोजित शोभायात्रा में… https://t.co/u9lpoOXR8d
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 21, 2024Live: श्री राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर पानीपत में आयोजित शोभायात्रा में… https://t.co/u9lpoOXR8d
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 21, 2024
बदले गए ये नाम: शोभायात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भगवान श्री राम का गुणगान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भजन भी गाते नजर आए. इस दौरान मंच के माध्यम से सीएम मनोहर लाल ने पानीपत रेलवे रोड चौक का नाम बदलकर वाल्मीकि चौक और गोहना रुड़की चौक का नाम बदलकर श्री राम चौक रखने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: प्रभु राम के साथ किन्नरों ने भी काटा था वनवास, कलियुग में राज करने का मिला था आशीर्वाद
ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर की आवाज में 'राम आएंगे...' गाकर एआई ने जीता लोगों का दिल, आवाज सुन हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें: WATCH : जोड़े से अयोध्या निकले रणबीर-आलिया समेत ये स्टार कपल, रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल