अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई हैं. पीएम मोदी ने विधि विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की और आरती उतारी.
अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न - Ayodhya Ram Temple
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 22, 2024, 8:45 AM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 1:27 PM IST
12:53 January 22
अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
12:07 January 22
अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अयोध्या/रायपुर: अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. अब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो गई हैं.
11:12 January 22
राम की नगरी अयोध्या में सितारों का मेला...
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अयोध्या में सितारों का मेला...अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी, रामचरण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित पहुंचे हैं.
10:08 January 22
प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में पहुंचेंगे अयोध्या
अयोध्या/रायपुर: प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी के तय कार्यक्रम अनुसार, सुबह 10.25 बजे पीएम अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद सुबह 10.45 बजे वह अयोध्या हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से पीएम मोदी का काफिला सुबह 10.55 बजे श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेगा.
09:58 January 22
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या राम मंदिर
अयोध्या/रायपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या के राम मंदिर परिसर में सीएम योगी ने वहां मौजूद सभी साधुजनों और तमाम अतिथियों का अभिवादन किया. कु
09:39 January 22
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का आज का कार्यक्रम
अयोध्या/रायपुर: प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद सुबह 10.45 बजे वह अयोध्या हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से पीएम मोदी का काफिला सुबह 10.55 बजे श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक समय पीएम मोदी के लिए आरक्षित रखा गया है. इसके बाद दोपहर 12.05 से 12.55 बजे के बीच वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 12:55 बजे पीएम मोदी पूजा स्थल से वाहर आयेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 01 बजे सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद 2.10 बजे पीएम मोदी कुबेर टीला के दर्शन करने भी जाएंगे.
09:33 January 22
अमेरिका का टाइम्स स्क्वायर भी भगवा मय, प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने उमड़ी रामभक्तों की भीड़
-
Indian diaspora illuminated Times Square, New York to celebrate the Pran Prathistha ceremony at Ram Mandir, Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Pics: Consulate General of India, New York's 'X' account) pic.twitter.com/Y4Vq3TmAri
">Indian diaspora illuminated Times Square, New York to celebrate the Pran Prathistha ceremony at Ram Mandir, Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
(Pics: Consulate General of India, New York's 'X' account) pic.twitter.com/Y4Vq3TmAriIndian diaspora illuminated Times Square, New York to celebrate the Pran Prathistha ceremony at Ram Mandir, Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
(Pics: Consulate General of India, New York's 'X' account) pic.twitter.com/Y4Vq3TmAri
अमेरिका में भारतीय प्रवासी भी अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मना रहे हैं. भगवा रंग में न्यूयॉर्क को रोशन किया गया है. न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने रामभक्तों की भारी भीड़ देखी गई.
09:11 January 22
अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, केवल 84 सेकेंड का है शुभ मुहूर्त
अयोध्या/रायपुर: अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में सम्पन्न किया जाएगा. 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से शुरु होकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक रहेगा. रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पौष माह के द्वादशी तिथि 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को होगा. यह शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकेंड तक का रहेगा. यानि कि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त केवल 84 सेकेंड का होगा.
08:46 January 22
अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंचे अनुपम खेर, बजरंगबली का लिया आशीर्वाद
-
#WATCH | Ayodhya | Actor Anupam Kher says, "Before going to Lord Ram, it is very important to have the darshan of Lord Hanuman...The atmosphere in Ayodhya is so graceful. There is slogan of Jai Sri Ram in the air everywhere...Diwali has come again, this is the real Diwali." pic.twitter.com/GCskErgi1Z
— ANI (@ANI) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Ayodhya | Actor Anupam Kher says, "Before going to Lord Ram, it is very important to have the darshan of Lord Hanuman...The atmosphere in Ayodhya is so graceful. There is slogan of Jai Sri Ram in the air everywhere...Diwali has come again, this is the real Diwali." pic.twitter.com/GCskErgi1Z
— ANI (@ANI) January 22, 2024#WATCH | Ayodhya | Actor Anupam Kher says, "Before going to Lord Ram, it is very important to have the darshan of Lord Hanuman...The atmosphere in Ayodhya is so graceful. There is slogan of Jai Sri Ram in the air everywhere...Diwali has come again, this is the real Diwali." pic.twitter.com/GCskErgi1Z
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या/रायपुर: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम हो रहा है. देश की कई बड़ी हस्तियां रविवार से ही अयोध्या पहुंच रहे हैं. जिनमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आरएसएस चीफ डॉ. मोहन भागवत, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अनुपम खेर, कंगना रनौत, कैलाश खेर समेत कई फिल्मी हस्तियां रामनगरी पहुंच चुके हैं. आज सुबह अनुपम खेर ने अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी में पहुंचकर पूजा अर्चना की.
08:09 January 22
रामलला को तालियां बजाकर और मंगल ध्वनि के साथ जगाया गया
अयोध्या/रायपुर: छह दिनों तक चले अनुष्ठान के बाद आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ समेत कई देश-विदेश से मेहमान भी इसका हिस्सा बनेंगे. सोमवार की तड़के रामलला को तालियां बजाकर और मंगल ध्वनि के साथ जगाया गया. उनके आंख खोलते ही सबसे पहले उन्हें आईना दिखाया गया. इसके बाद आज के अनुष्ठान की शुरुआत की गई है.
12:53 January 22
अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई हैं. पीएम मोदी ने विधि विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की और आरती उतारी.
12:07 January 22
अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अयोध्या/रायपुर: अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. अब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो गई हैं.
11:12 January 22
राम की नगरी अयोध्या में सितारों का मेला...
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अयोध्या में सितारों का मेला...अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी, रामचरण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित पहुंचे हैं.
10:08 January 22
प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में पहुंचेंगे अयोध्या
अयोध्या/रायपुर: प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी के तय कार्यक्रम अनुसार, सुबह 10.25 बजे पीएम अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद सुबह 10.45 बजे वह अयोध्या हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से पीएम मोदी का काफिला सुबह 10.55 बजे श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेगा.
09:58 January 22
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या राम मंदिर
अयोध्या/रायपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या के राम मंदिर परिसर में सीएम योगी ने वहां मौजूद सभी साधुजनों और तमाम अतिथियों का अभिवादन किया. कु
09:39 January 22
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का आज का कार्यक्रम
अयोध्या/रायपुर: प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद सुबह 10.45 बजे वह अयोध्या हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से पीएम मोदी का काफिला सुबह 10.55 बजे श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक समय पीएम मोदी के लिए आरक्षित रखा गया है. इसके बाद दोपहर 12.05 से 12.55 बजे के बीच वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 12:55 बजे पीएम मोदी पूजा स्थल से वाहर आयेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 01 बजे सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद 2.10 बजे पीएम मोदी कुबेर टीला के दर्शन करने भी जाएंगे.
09:33 January 22
अमेरिका का टाइम्स स्क्वायर भी भगवा मय, प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने उमड़ी रामभक्तों की भीड़
-
Indian diaspora illuminated Times Square, New York to celebrate the Pran Prathistha ceremony at Ram Mandir, Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Pics: Consulate General of India, New York's 'X' account) pic.twitter.com/Y4Vq3TmAri
">Indian diaspora illuminated Times Square, New York to celebrate the Pran Prathistha ceremony at Ram Mandir, Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
(Pics: Consulate General of India, New York's 'X' account) pic.twitter.com/Y4Vq3TmAriIndian diaspora illuminated Times Square, New York to celebrate the Pran Prathistha ceremony at Ram Mandir, Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
(Pics: Consulate General of India, New York's 'X' account) pic.twitter.com/Y4Vq3TmAri
अमेरिका में भारतीय प्रवासी भी अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मना रहे हैं. भगवा रंग में न्यूयॉर्क को रोशन किया गया है. न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने रामभक्तों की भारी भीड़ देखी गई.
09:11 January 22
अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, केवल 84 सेकेंड का है शुभ मुहूर्त
अयोध्या/रायपुर: अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में सम्पन्न किया जाएगा. 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से शुरु होकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक रहेगा. रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पौष माह के द्वादशी तिथि 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को होगा. यह शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकेंड तक का रहेगा. यानि कि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त केवल 84 सेकेंड का होगा.
08:46 January 22
अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंचे अनुपम खेर, बजरंगबली का लिया आशीर्वाद
-
#WATCH | Ayodhya | Actor Anupam Kher says, "Before going to Lord Ram, it is very important to have the darshan of Lord Hanuman...The atmosphere in Ayodhya is so graceful. There is slogan of Jai Sri Ram in the air everywhere...Diwali has come again, this is the real Diwali." pic.twitter.com/GCskErgi1Z
— ANI (@ANI) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Ayodhya | Actor Anupam Kher says, "Before going to Lord Ram, it is very important to have the darshan of Lord Hanuman...The atmosphere in Ayodhya is so graceful. There is slogan of Jai Sri Ram in the air everywhere...Diwali has come again, this is the real Diwali." pic.twitter.com/GCskErgi1Z
— ANI (@ANI) January 22, 2024#WATCH | Ayodhya | Actor Anupam Kher says, "Before going to Lord Ram, it is very important to have the darshan of Lord Hanuman...The atmosphere in Ayodhya is so graceful. There is slogan of Jai Sri Ram in the air everywhere...Diwali has come again, this is the real Diwali." pic.twitter.com/GCskErgi1Z
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या/रायपुर: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम हो रहा है. देश की कई बड़ी हस्तियां रविवार से ही अयोध्या पहुंच रहे हैं. जिनमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आरएसएस चीफ डॉ. मोहन भागवत, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अनुपम खेर, कंगना रनौत, कैलाश खेर समेत कई फिल्मी हस्तियां रामनगरी पहुंच चुके हैं. आज सुबह अनुपम खेर ने अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी में पहुंचकर पूजा अर्चना की.
08:09 January 22
रामलला को तालियां बजाकर और मंगल ध्वनि के साथ जगाया गया
अयोध्या/रायपुर: छह दिनों तक चले अनुष्ठान के बाद आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ समेत कई देश-विदेश से मेहमान भी इसका हिस्सा बनेंगे. सोमवार की तड़के रामलला को तालियां बजाकर और मंगल ध्वनि के साथ जगाया गया. उनके आंख खोलते ही सबसे पहले उन्हें आईना दिखाया गया. इसके बाद आज के अनुष्ठान की शुरुआत की गई है.