ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जगमगाई लक्ष्मण नगरी, सुंदरकांड का पाठ, जय श्रीराम के लगे जयकारे - सुंदरकांड

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लक्ष्मण (Shri Ramlala in Ayodhya) की नगरी में भी जमकर जश्न मनाया गया. शहर में जहां जगह जगह धार्मिक आयोजन किए गए वहीं शाम को जमकर आतिशबाजी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 9:54 AM IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जगमगाई लक्ष्मण नगरी

लखनऊ : अयोध्या में भगवान श्री राम की सोमवार को भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई. बीते दो दिन से राजधानी लखनऊ में जश्न सा माहौल बना हुआ था, वहीं सोमवार को चारों दिशाओं में जय श्रीराम के जयकारे से लक्ष्मण की नगरी गूंज उठी. सुबह से शाम तक लोगों ने जमकर पूजा पाठ कर जश्न मनाया. वहीं, बहुत से लोग आज के दिन दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे. इसके अलावा रात के समय जश्न मनाया जा रहा है. आतिशबाजी हो रही है. मानों दीपावली आज ही हो. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि आज के इस दिन को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा.

लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी
लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी



प्राण प्रतिष्ठा पर जगमगाई लक्ष्मण नगरी : हजरतगंज के रहने वाले राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज का दिन सदियों याद किया जाएगा. क्योंकि, आज प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए हैं और ऐसे में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. अयोध्या श्रीराम की नगरी है तो लक्ष्मण पुरी (लखनऊ) उनके अनुज लक्ष्मण की नगरी है. ऐसे में भगवान श्रीराम के स्वागत में लक्ष्मण की नगरी पूरी जगमग जगमग कर रही है. रात के समय इस नगरी का भव्य नजारा लोगों को देखने को मिल रहा है. आकाश में आतिशबाजी हो रही है. बच्च- बुजुर्ग हर कोई भी दीपोत्सव का आनंद उठा रहा है. साल 2024 की पहली दीपावली 22 जनवरी को मनाई गई है. यह एक ऐसा दिन है जिसे कोई कभी भूल ही नहीं सकता है. वर्षों इंतजार के बाद प्रभु श्री रामलला अयोध्या में दोबारा विराजमान हुए हैं. उनके आगमन की खुशी में पूरा देश दीप उत्सव मना रहा है.

लखनऊ में मंदिरों में जलाए गए दीप
लखनऊ में मंदिरों में जलाए गए दीप

घरों को दीपों से सजाया गया : निशातगंज की रहने वाली प्रीति पटेल ने कहा कि सुबह से हर ओर खुशी का माहौल है. हर किसी के चेहरे में खुशी साफ झलक रही है. ऐसा नजारा जिंदगी में पहली बार देखने को मिला है. सुबह से पूजा पाठ के बाद राम भजन व कीर्तन किया गया है. उसके बाद अब शाम के समय घरों को दीपों से सजाया गया और अब बच्चों के साथ रात में पटाखे जला रहे हैं. ऐसी खुशी जिससे कभी मन न भरे. ऐसा नजारा देखकर मन इतना खुश है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. वहीं राजाजीपुरम समेत कई इलाकों में भी सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया.

लक्ष्मण नगरी में जगह जगह सुंदरकांड का हुआ आयोजन
लक्ष्मण नगरी में जगह जगह सुंदरकांड का हुआ आयोजन

10 कुंतल बूंदी का प्रसाद वितरण : अमरनाथ मिश्र ने बताया कि प्रभु श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर सुबह 11 बजे से 10 कुंतल बूंदी का प्रसाद वितरण श्रीसिद्धनाथ मन्दिर नादान महल रोड पर किया गया. इसके साथ 550 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए. दोपहर 2 बजे से रामोत्सव पद यात्रा सैकड़ों राम भक्तों के साथ जय श्रीराम के नारे के साथ नाचते गाते ढोल, नगाड़ा, तासा, डमरू व डीजे के साथ बर्तन बाजार चौराहे से विसातखाना, रेडीमेड, लोहा बाजार, किराना बाजार, राम मन्दिर सुभाष मार्ग होते हुए रकाबगंज पुल नादान महल रोड होते हुए बर्तन बाजार चौराहे पर समाप्त हुई. जिसका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और अतिशबाजी हुई, वहीं शाम 6 बजे श्रीसिद्धनाथ मन्दिर में 1100 दीपों को प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया.

राजधानी में भक्तों ने किया हवन
राजधानी में भक्तों ने किया हवन

मन्दिरों में दीपोत्सव का आयोजन : इसके साथ ही यहियागंज क्षेत्र के सभी मन्दिरों में दीपोत्सव किया गया. इसके बाद चार जगह बर्तन बाजार चौराहा, श्रीसिद्धनाथ मन्दिर नादान महल रोड, श्रीराम मन्दिर, सुभाष मार्ग एवं रकाबगंज पुल पर भव्य आतिशबाजी की गई. उन्होंने यह भी बताया कि बिहारी जी मन्दिर बर्तन बाजार, पंचमुखी हनुमान मन्दिर नादान महल रोड, राम मन्दिर सुभाष मार्ग, रथ वाला मन्दिर नेहरूक्रास, हनुमान मन्दिर में सुन्दर कांड के पाठ हुए. रामोत्सव में मुख्य रूप से हरीश चन्द्र अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, महेश प्रसाद गुप्ता, नीरज गुप्ता, नरेश कुमार, संजय अग्रवाल, विनय गुप्ता कुश मिश्र, समीर जैन, रोहित गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, सोनू जायसवाल, गोपाल बाजपेई, हर्षित जायसवाल, सोनू, विभू, वैभव जैन, जितेन्द्र सुमानी, शिवम गुप्ता, श्रेयांश जैन, दिवाकर बाजपेई के साथ सैकड़ों की संख्या में राम भक्त सम्मिलित हुए.

लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी
लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी

11 सौ दीपों से सजा हजरतगंज : अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नाथ राय ने कहा कि 22 जनवरी का दिन लोग सदियों याद रखेंगे. सुबह के समय से ही शहर में रामायण, सुंदरकांड, जागरण समेत कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, वहीं रात के समय दीपोत्सव मनाया गया. हजरतगंज को करीब 1100 दीप से सजाया गया. वर्षों इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शहर में हर ओर जश्न का माहौल है. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नाथ राय के नेतृत्व में सोमवार को रामोत्सव आयोजित हुआ. रामोत्सव सुबह 11 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हजरतगंज लखनऊ में किया गया. इसका उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया.



11 सौ दीप जलाए गए
11 सौ दीप जलाए गए

कार्यक्रम में ओंकार शंखधर एंड पार्टी के‌ द्वारा सुंदरकांड का पाठ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला. इसके बाद 2 बजे से 5:30 बजे तक अग्निहोत्री बंधु ने भजन प्रस्तुत किए. इसके बाद बजरंगबली और भगवान श्रीराम की आरती कर सवा कुंटल लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया. इसके बाद रात में दीपोत्सव का कार्यक्रम कर पूरे हजरतगंज को सजाया गया. लगभग 1100 दीप अखिल भारतीय भोजपुरी समाज एवं अन्य लोगों द्वारा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हजरतगंज लखनऊ में दीप जलाकर उत्सव मनाया गया. भगवान राम के अयोध्या धाम में‌ बाल रूप में मूर्ति स्थापित होने पर भव्य और दिव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस महाआरती में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शामिल हुए. उप्र उपाध्यक्ष भाजपा त्रयंबक त्रिपाठी, मुकेश शर्मा विधान परिषद सदस्य भाजपा, आनंद द्विवेदी नगर अध्यक्ष भाजपा, इंद्रमणि उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित लखनऊ के कई अन्य लोग शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : माघ मेले में बनाई भगवान राम की सबसे बड़ी 3D रंगोली, 321 किलो नेचुरल कलर का इस्तेमाल

यह भी पढ़ें : आगरा में मस्जिद पर लहरा दिया भगवा झंडा, सूचना पर दौड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जगमगाई लक्ष्मण नगरी

लखनऊ : अयोध्या में भगवान श्री राम की सोमवार को भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई. बीते दो दिन से राजधानी लखनऊ में जश्न सा माहौल बना हुआ था, वहीं सोमवार को चारों दिशाओं में जय श्रीराम के जयकारे से लक्ष्मण की नगरी गूंज उठी. सुबह से शाम तक लोगों ने जमकर पूजा पाठ कर जश्न मनाया. वहीं, बहुत से लोग आज के दिन दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे. इसके अलावा रात के समय जश्न मनाया जा रहा है. आतिशबाजी हो रही है. मानों दीपावली आज ही हो. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि आज के इस दिन को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा.

लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी
लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी



प्राण प्रतिष्ठा पर जगमगाई लक्ष्मण नगरी : हजरतगंज के रहने वाले राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज का दिन सदियों याद किया जाएगा. क्योंकि, आज प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए हैं और ऐसे में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. अयोध्या श्रीराम की नगरी है तो लक्ष्मण पुरी (लखनऊ) उनके अनुज लक्ष्मण की नगरी है. ऐसे में भगवान श्रीराम के स्वागत में लक्ष्मण की नगरी पूरी जगमग जगमग कर रही है. रात के समय इस नगरी का भव्य नजारा लोगों को देखने को मिल रहा है. आकाश में आतिशबाजी हो रही है. बच्च- बुजुर्ग हर कोई भी दीपोत्सव का आनंद उठा रहा है. साल 2024 की पहली दीपावली 22 जनवरी को मनाई गई है. यह एक ऐसा दिन है जिसे कोई कभी भूल ही नहीं सकता है. वर्षों इंतजार के बाद प्रभु श्री रामलला अयोध्या में दोबारा विराजमान हुए हैं. उनके आगमन की खुशी में पूरा देश दीप उत्सव मना रहा है.

लखनऊ में मंदिरों में जलाए गए दीप
लखनऊ में मंदिरों में जलाए गए दीप

घरों को दीपों से सजाया गया : निशातगंज की रहने वाली प्रीति पटेल ने कहा कि सुबह से हर ओर खुशी का माहौल है. हर किसी के चेहरे में खुशी साफ झलक रही है. ऐसा नजारा जिंदगी में पहली बार देखने को मिला है. सुबह से पूजा पाठ के बाद राम भजन व कीर्तन किया गया है. उसके बाद अब शाम के समय घरों को दीपों से सजाया गया और अब बच्चों के साथ रात में पटाखे जला रहे हैं. ऐसी खुशी जिससे कभी मन न भरे. ऐसा नजारा देखकर मन इतना खुश है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. वहीं राजाजीपुरम समेत कई इलाकों में भी सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया.

लक्ष्मण नगरी में जगह जगह सुंदरकांड का हुआ आयोजन
लक्ष्मण नगरी में जगह जगह सुंदरकांड का हुआ आयोजन

10 कुंतल बूंदी का प्रसाद वितरण : अमरनाथ मिश्र ने बताया कि प्रभु श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर सुबह 11 बजे से 10 कुंतल बूंदी का प्रसाद वितरण श्रीसिद्धनाथ मन्दिर नादान महल रोड पर किया गया. इसके साथ 550 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए. दोपहर 2 बजे से रामोत्सव पद यात्रा सैकड़ों राम भक्तों के साथ जय श्रीराम के नारे के साथ नाचते गाते ढोल, नगाड़ा, तासा, डमरू व डीजे के साथ बर्तन बाजार चौराहे से विसातखाना, रेडीमेड, लोहा बाजार, किराना बाजार, राम मन्दिर सुभाष मार्ग होते हुए रकाबगंज पुल नादान महल रोड होते हुए बर्तन बाजार चौराहे पर समाप्त हुई. जिसका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और अतिशबाजी हुई, वहीं शाम 6 बजे श्रीसिद्धनाथ मन्दिर में 1100 दीपों को प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया.

राजधानी में भक्तों ने किया हवन
राजधानी में भक्तों ने किया हवन

मन्दिरों में दीपोत्सव का आयोजन : इसके साथ ही यहियागंज क्षेत्र के सभी मन्दिरों में दीपोत्सव किया गया. इसके बाद चार जगह बर्तन बाजार चौराहा, श्रीसिद्धनाथ मन्दिर नादान महल रोड, श्रीराम मन्दिर, सुभाष मार्ग एवं रकाबगंज पुल पर भव्य आतिशबाजी की गई. उन्होंने यह भी बताया कि बिहारी जी मन्दिर बर्तन बाजार, पंचमुखी हनुमान मन्दिर नादान महल रोड, राम मन्दिर सुभाष मार्ग, रथ वाला मन्दिर नेहरूक्रास, हनुमान मन्दिर में सुन्दर कांड के पाठ हुए. रामोत्सव में मुख्य रूप से हरीश चन्द्र अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, महेश प्रसाद गुप्ता, नीरज गुप्ता, नरेश कुमार, संजय अग्रवाल, विनय गुप्ता कुश मिश्र, समीर जैन, रोहित गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, सोनू जायसवाल, गोपाल बाजपेई, हर्षित जायसवाल, सोनू, विभू, वैभव जैन, जितेन्द्र सुमानी, शिवम गुप्ता, श्रेयांश जैन, दिवाकर बाजपेई के साथ सैकड़ों की संख्या में राम भक्त सम्मिलित हुए.

लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी
लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी

11 सौ दीपों से सजा हजरतगंज : अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नाथ राय ने कहा कि 22 जनवरी का दिन लोग सदियों याद रखेंगे. सुबह के समय से ही शहर में रामायण, सुंदरकांड, जागरण समेत कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, वहीं रात के समय दीपोत्सव मनाया गया. हजरतगंज को करीब 1100 दीप से सजाया गया. वर्षों इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शहर में हर ओर जश्न का माहौल है. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नाथ राय के नेतृत्व में सोमवार को रामोत्सव आयोजित हुआ. रामोत्सव सुबह 11 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हजरतगंज लखनऊ में किया गया. इसका उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया.



11 सौ दीप जलाए गए
11 सौ दीप जलाए गए

कार्यक्रम में ओंकार शंखधर एंड पार्टी के‌ द्वारा सुंदरकांड का पाठ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला. इसके बाद 2 बजे से 5:30 बजे तक अग्निहोत्री बंधु ने भजन प्रस्तुत किए. इसके बाद बजरंगबली और भगवान श्रीराम की आरती कर सवा कुंटल लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया. इसके बाद रात में दीपोत्सव का कार्यक्रम कर पूरे हजरतगंज को सजाया गया. लगभग 1100 दीप अखिल भारतीय भोजपुरी समाज एवं अन्य लोगों द्वारा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हजरतगंज लखनऊ में दीप जलाकर उत्सव मनाया गया. भगवान राम के अयोध्या धाम में‌ बाल रूप में मूर्ति स्थापित होने पर भव्य और दिव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस महाआरती में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शामिल हुए. उप्र उपाध्यक्ष भाजपा त्रयंबक त्रिपाठी, मुकेश शर्मा विधान परिषद सदस्य भाजपा, आनंद द्विवेदी नगर अध्यक्ष भाजपा, इंद्रमणि उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित लखनऊ के कई अन्य लोग शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : माघ मेले में बनाई भगवान राम की सबसे बड़ी 3D रंगोली, 321 किलो नेचुरल कलर का इस्तेमाल

यह भी पढ़ें : आगरा में मस्जिद पर लहरा दिया भगवा झंडा, सूचना पर दौड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.