अयोध्या: 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की चर्चा पूरे भारत में है. यही वजह है कि बड़े पैमाने पर तमाम सेलिब्रिटी अयोध्या पहुंच रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा देश के लगभग सभी बड़े सेलिब्रिटी को इस समारोह में आमंत्रित किया गया है. लेकिन, तमाम ऐसी सेलिब्रिटी भी हैं, जिन्हें निमंत्रण नहीं मिला है. फिर भी वह अयोध्या में मौजूद हैं. लोगों को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन अनु अवस्थी इस समय अयोध्या की गलियों में राम नाम का गुणगान कर रहे हैं. जगह-जगह पर लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं और अनु अवस्थी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की सभी को बधाई दे रहे हैं. ऐसे ईटीवी भारत ने उनसे बात की.
मशहूर कॉमेडियन अनु अवस्थी ने बताया कि अयोध्या आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. अपने आप में यह एक अद्भुत अवसर है. इसमें शामिल होने के लिए वह आए हैं. वहीं, अन्नू अवस्थी ने बताया कि जिन लोगों को आमंत्रण मिला और उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया, वह अगले जन्म में कौवा बनकर सिर्फ पितृपक्ष में अयोध्या आ पाएंगे. विपक्ष के नेताओं द्वारा राम मंदिर निर्माण अधूरा होने और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भाजपा का पॉलीटिकल स्टंट बताने वाले नेताओं की नाराजगी पर अनु अवस्थी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि हम अयोध्या में एक कोप भवन बनाने की योजना कर रहे हैं. अगर हमें समय से पैसा मिल गया तो स्वयं बनवाएंगे नहीं तो चंदा लेकर कोप भवन बनवाएंगे. इसमें उन लोगों को रहने की सुविधा दी जाएगी, जो राम मंदिर में तो जाएंगे नहीं. लेकिन, इसमें आकर वह अपनी नाराजगी व्यक्त कर सकते हैं. यह कोप भवन तीन मंजिला होगा. क्योंकि, एक साथ तो सारे नाराजगी व्यक्त करने वाले रह नहीं पाएंगे.
अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या झांकी है, काशी मथुरा बाकी है के नारे के सवाल पर अनु अवस्थी ने कहा कि यह नारा उन शंकराचार्य पर भी सटीक बैठता है जो बार-बार अयोध्या के कार्यक्रम को अधूरा और भाजपा का राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं. उनके लिए मौका है कि इन जगहों पर अभी निर्माण होना बाकी है. वह जिम्मा ले ले और काशी व मथुरा में मंदिर का निर्माण कर दे, जिससे वहां भी प्रभु की जय जयकार शुरू हो जाए.
यह भी पढ़ें: कल जिस 84 सेकंड में रामलला की होगी स्थापना, उस वक्त बन रहा भगवान राम के जन्म के समय का योग
यह भी पढ़ें: इस जिले में रातों रात बदले गए सभी चौराहों के नाम, दुल्हन की तरह सजा शहर