जामताड़ाः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जामताड़ा जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई. गुरुवार को निकाली गयी इस रैली के माध्यम से जिला के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गयी.
जामताड़ा के गांधी मैदान में जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी कर्मचारियों और मतदाताओं के द्वारा शपथ समारोह का आयोजन भी किया गया. जिसमें जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिज्ञा पत्र पढ़कर यहां उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मतदाता और युवा वोटर काफी उत्साहित नजर आए. इसके साथ ही मतदाता जागरुकता रैली में भी काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
आज ही के दिन हुआ था चुनाव आयोग का गठनः जामताड़ा के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ममता मरांडी ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत चुनाव आयोग का गठन किया गया था. भारत में संविधान लागू होने के ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग के गठन को उन्होंने काफी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इसके बाद से ही हर साल 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस दिन मतदाताओं के द्वारा ये संकल्प लिया जाता है कि हम शत प्रतिशत मतदान करें. इस कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं आम लोगों को अपने मत के अधिकारों के प्रति जागरूक होने पर बल दिया.
जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक गांव में मतदाता जागरुकता रथ चलाया जा रहा है. जिसमें वीवीपैट के द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्हें इस प्रक्रिया की बारीकियों से भी अवगत कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में मतदाता सूची प्रकाशित, लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या अधिक