देहरादून/अल्मोड़ा: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12 वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड की तरह इसमें भी लड़कियों ने ही अपना लोहा मनवाया है. उत्तराखंड से आईसीएसई में 99.65 % लड़कियों और 99.31 % लड़कों ने परीक्षा पास की. वहीं, आईएससी 12वीं कक्षा में 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के पास हुए.
बता दें कि सोमवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी हुए. देहरादून के स्कूलों में मेधावी छात्रों की अगर बात करें तो उत्तराखंड के कैंब्रिज स्कूल की 12वीं क्लास की छात्रा विधि ने पीसीएस साइंस में 95.25% के साथ स्कूल टॉप किया. आईएससीई में सीलिंग हाउस स्कूल से आने वाली ओजस्वी ने 99.4% अंक प्राप्त किए. जबकि, चिंतल स्कूल की अनुष्का ने भी 99.4% अंक हासिल किए.
इसके अलावा देहरादून के प्रणव भट्ट ने 12वीं में 98.25% के साथ टॉप किया. उधर, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अन्वेष भट्ट ने हाई स्कूल में 98.4% नंबर हासिल किया. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी छात्रों को उत्तीर्ण होने पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले सभी स्टूडेंट्स के भविष्य की मंगल कामना की है.
अल्मोड़ा में इंटर में रक्षित मठपाल ने किया टॉप, हाईस्कूल में अनुष्का रहीं अव्वल: अल्मोड़ा के एकमात्र स्कूल कुर्मांचल एकेडमी में इंटर में रक्षित मठपाल और हाईस्कूल में अनुष्का बिष्ट ने पहला स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है. कूर्मांचल एकेडमी का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय में खुशी की लहर है. रक्षित मठपाल ने इंटर की बोर्ड परीक्षा में 95.75 प्रतिशत अंक पाकर टॉप चार में अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं, हाईस्कूल में अनुष्का बिष्ट ने 94.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है.
हाईस्कूल और इंटर में ये रहे अव्वल: इंटरमीडिएट की परीक्षा में रक्षित मठपाल ने 95.75 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे. वहीं, 95.5 प्रतिशत अंक के साथ निर्मल भाकुनी दूसरे स्थान और अथर्व खुल्बे 94.5 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अनुष्का बिष्ट 94.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहीं. वहीं, स्वरनिका भट्ट 94.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान और वैभवी करायत 93.8 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं.
ये भी पढ़ें-