जींद : रक्षाबंधन हर भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का त्यौहार है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि कि राखी बांधती है. इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन है. लेकिन हर बहन को अपने भाई की कलाई में राखी बांधते हुए कुछ ख़ास नियमों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. विधि-विधान के मुताबिक राखी ना बांधने पर कई बार दुष्परिणाम भी हो सकते हैं. आइए डालते हैं राखी बांधने के नियमों पर एक नज़र
राखी बांधने के मुहूर्त का रखें ख्याल : राखी बांधते वक्त सबसे पहले ध्यान रखने वाली बात जो है वो मुहूर्त की है. भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त मुहूर्त का ख़ास ख्याल रखना चाहिए. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है, ऐसे में मुहूर्त का ध्यान रखने की विशेष जरूरत है. पंडित नवीन शास्त्री के मुताबिक भद्रा के चलते इस बार राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे से है जो रात 9.07 मिनट तक रहेगा. इसी दौरान बहन को अपने भाई को राखी बांधना चाहिए. वहीं भगवान को भी आप इसी शुभ मुहूर्त में राखी बांध सकती हैं. भद्रा के दौरान राखी ना बांधे क्योंकि भद्रा को अशुभ माना जाता है और उस वक्त आप जो भी काम करते हैं, उसका कोई शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. आपको कोई भी शुभ काम करना है तो भद्रा खत्म होने का इंतज़ार जरूर करना चाहिए.
कौन से वस्त्र से करना चाहिए परहेज : रक्षाबंधन के दिन बहन हो या भाई, दोनों को काले रंग के वस्त्रों से परहेज करना चाहिए. काले रंग के वस्त्र को शुभ नहीं माना जाता है. अगर सफेद वस्त्रों में राखी बांधेंगे तो इसे सर्वोत्तम माना जाता है.
दिशा का रखें ख्याल : राखी बांधने के दौरान भाई को किस दिशा में बैठाकर राखी बांधी जा रही है, इस पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. गलत दिशा में बैठाकर राखी नहीं बांधनी चाहिए. कलाई पर राखी बांधते वक्त दिशा को कतई नज़रअंदाज ना करें. राखी बांधने के दौरान भाई को पूर्व दिशा में बैठाना चाहिए और बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए. तभी राखी बांधनी चाहिए.
भाई के सिर पर रुमाल रखें : राखी बांधते वक्त भाई के सिर पर रुमाल जरूर रखना चाहिए. वहीं राखी बांधने वाली बहनें भी अपने सिर पर दुपट्टा जरूर रखें.
कौन से हाथ में बांधे राखी : बहनों को रक्षाबंधन के दिन भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधना चाहिए क्योंकि दाहिने हाथे में राखी बांधना शुभ माना जाता है. हिन्दू मान्यताएं कहती है कि भगवान दाहिने हाथ से किए गए दान को स्वीकार करते हैं. इसी के चलते दाहिने हाथ को राखी बांधने के लिए सर्वोत्तम माना गया है और राखी, कलावा इसी हाथ पर बांधे.
राखी बांधने के दौरान गांठों का रखें ख्याल : भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त राखी के गाठों पर ख़ास ख्याल रखा जाना चाहिए. इस दौरान राखी की तीन गांठे बांधना जरूरी है क्योंकि तीन गांठे त्रिदेव को दर्शाती हैं.
राखी बांधने के दौरान इनका जरूर इस्तेमाल करें : रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय बहनों को रोली-कुमकुम और चावल से भाई का तिलक जरूर करना चाहिए और इस बात का ख्याल जरूर रखें कि चावल किसी भी हालत में खंडित ना हो.
राखी बांधने के बाद मुंह मीठा कराना चाहिए : बहनों को राखी बांधने के बाद भाई का मुंह अवश्य मीठा कराना चाहिए. ऐसा इसलिए जिससे आने वाले वक्त में भाई-बहन के रिश्ते में मिठास बरकरार रह सकें.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर पड़ा भद्रा का साया, जानिए क्या है राखी बांधने का सही समय ?
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर हरियाणा में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, फ्री में कर सकेंगी बस में सफ़र
ये भी पढ़ें : बारिश के दौरान ऐसे करें AC का इस्तेमाल, मिलेगी जबर्दस्त कूलिंग, बिल भी हो जाएगा धड़ाम