ETV Bharat / state

राखी के नाम पर ठगी : इस मैसेज पर क्लिक किया तो हो सकता है बड़ा नुकसान, ऐसे बचें - Cyber Fraud - CYBER FRAUD

Fraud by Sending Message, रक्षाबंधन पर ऑनलाइन खरीदारी और पार्सल से गिफ्ट भेजने का चलन बढ़ने के साथ ही साइबर ठग इस बहाने से ठगी करने लगे हैं. गिफ्ट के पार्सल का मैसेज भेजकर साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं. जानिए क्या सावधानी रखकर इस तरह की साइबर ठगी से बचा जा सकता है.

Cyber Fraud
मैसेज भेजकर साइबर ठगी (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 3:10 PM IST

हेमराज सरावता, साइबर वालंटियर (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: त्योहारों पर ऑनलाइन खरीदारी और पार्सल के जरिए गिफ्ट के लेनदेन का चलन बढ़ता जा रहा है. इस बदलते ट्रेंड का साइबर ठग फायदा उठाकर लोगों के साथ साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह की साइबर ठगी में पोस्टल सर्विस या कुरियर कंपनी के नाम से आपके नाम का पार्सल आने का दावा किया जाता है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जाता है. इस लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी नहीं बरती तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.

साइबर ठग आपका बैंक खाता भी खाली कर सकते हैं. साइबर वालंटियर हेमराज सरावता बताते हैं कि रक्षाबंधन पर पार्सल आने का मैसेज भेजकर भी साइबर ठग फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में जरा सी सावधानी रखकर बड़ी मुसीबत से बचा जा सकता है.

पढ़ें : 712 करोड़ की टेरर फंडिंग में फंसाने की धमकी, 8 दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट और फिर... - cyber fraud in jaipur

इस तरह के मैसेज बढ़ा सकते हैं परेशानी : साइबर ठग पोस्टल सर्विस या कुरियर कंपनी के नाम से मैसेज भेजकर दावा करते हैं कि आपके नाम से एक गिफ्ट का पार्सल आया है, लेकिन नाम या पते में त्रुटि होने के कारण पार्सल पहुंच नहीं पा रहा है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भेजकर आपको नाम या पते की त्रुटि दुरुस्त करने का ऑप्शन दिया जाता है. अगर किसी ने इस लिंक पर क्लिक किया तो उसके साथ बड़ी ठगी हो सकती है.

लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हो जाता हैक : साइबर ठगों द्वारा भेजे गए मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आपके मोबाइल के एक्सेस की अनुमति देने के लिए कहा जाता है. आप जैसे ही ओके करते हैं. आपके मोबाइल का एक्सेस साइबर ठगों के पास चला जाता है. एक तरह से मोबाइल हैक कर लिया जाता है और इसके बाद साइबर ठग ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

मामूली रकम ट्रांसफर करना पड़ सकता है भारी : इसी प्रक्रिया के तहत साइबर ठग आपसे 10-20 रुपये उनके बताए खाते में ट्रांसफर करने को कहा जाता है. मामूली रकम होने के कारण लोग बिना सोचे समझे यह रकम साइबर ठगों के बताए खाते में ट्रांसफर भी कर देते हैं. इससे उनके पास बैंक खाते से जुड़ी जानकारी पहुंच जाती है और वे आपके साथ बड़ी रकम की ठगी कर सकते हैं.

सावधानी रखकर बच सकते हैं झांसे में आने से :

  1. कोई भी व्यक्ति आपके नाम से पार्सल या गिफ्ट भेजेगा तो आपको इसकी जानकारी देगा.
  2. पार्सल या गिफ्ट आने का मैसेज मोबाइल पर आए तो बिना पुष्टि किए उसे सही समझने की भूल नहीं करें.
  3. मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. इससे बचना चाहिए.
  4. कोई अनजान शख्स आपको किसी भी बहाने से किसी खाते में मामूली रकम ट्रांसफर करने को कहे तो भी बचें.
  5. ठगी का आभास होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं और पुलिस की मदद लें.

हेमराज सरावता, साइबर वालंटियर (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: त्योहारों पर ऑनलाइन खरीदारी और पार्सल के जरिए गिफ्ट के लेनदेन का चलन बढ़ता जा रहा है. इस बदलते ट्रेंड का साइबर ठग फायदा उठाकर लोगों के साथ साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह की साइबर ठगी में पोस्टल सर्विस या कुरियर कंपनी के नाम से आपके नाम का पार्सल आने का दावा किया जाता है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जाता है. इस लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी नहीं बरती तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.

साइबर ठग आपका बैंक खाता भी खाली कर सकते हैं. साइबर वालंटियर हेमराज सरावता बताते हैं कि रक्षाबंधन पर पार्सल आने का मैसेज भेजकर भी साइबर ठग फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में जरा सी सावधानी रखकर बड़ी मुसीबत से बचा जा सकता है.

पढ़ें : 712 करोड़ की टेरर फंडिंग में फंसाने की धमकी, 8 दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट और फिर... - cyber fraud in jaipur

इस तरह के मैसेज बढ़ा सकते हैं परेशानी : साइबर ठग पोस्टल सर्विस या कुरियर कंपनी के नाम से मैसेज भेजकर दावा करते हैं कि आपके नाम से एक गिफ्ट का पार्सल आया है, लेकिन नाम या पते में त्रुटि होने के कारण पार्सल पहुंच नहीं पा रहा है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भेजकर आपको नाम या पते की त्रुटि दुरुस्त करने का ऑप्शन दिया जाता है. अगर किसी ने इस लिंक पर क्लिक किया तो उसके साथ बड़ी ठगी हो सकती है.

लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हो जाता हैक : साइबर ठगों द्वारा भेजे गए मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आपके मोबाइल के एक्सेस की अनुमति देने के लिए कहा जाता है. आप जैसे ही ओके करते हैं. आपके मोबाइल का एक्सेस साइबर ठगों के पास चला जाता है. एक तरह से मोबाइल हैक कर लिया जाता है और इसके बाद साइबर ठग ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

मामूली रकम ट्रांसफर करना पड़ सकता है भारी : इसी प्रक्रिया के तहत साइबर ठग आपसे 10-20 रुपये उनके बताए खाते में ट्रांसफर करने को कहा जाता है. मामूली रकम होने के कारण लोग बिना सोचे समझे यह रकम साइबर ठगों के बताए खाते में ट्रांसफर भी कर देते हैं. इससे उनके पास बैंक खाते से जुड़ी जानकारी पहुंच जाती है और वे आपके साथ बड़ी रकम की ठगी कर सकते हैं.

सावधानी रखकर बच सकते हैं झांसे में आने से :

  1. कोई भी व्यक्ति आपके नाम से पार्सल या गिफ्ट भेजेगा तो आपको इसकी जानकारी देगा.
  2. पार्सल या गिफ्ट आने का मैसेज मोबाइल पर आए तो बिना पुष्टि किए उसे सही समझने की भूल नहीं करें.
  3. मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. इससे बचना चाहिए.
  4. कोई अनजान शख्स आपको किसी भी बहाने से किसी खाते में मामूली रकम ट्रांसफर करने को कहे तो भी बचें.
  5. ठगी का आभास होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं और पुलिस की मदद लें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.