ETV Bharat / state

बिजनौर में किसान महापंचायत; राकेश टिकैत बोले-EVM भाजपा वालों की मौसी - FARMER PROTEST

बकाया गन्ना भुगतान, गुलदार आतंक व अन्य मांगों को लेकर की महापंचायत, राकेश टिकैत ने सरकार की पॉलिसी को बताया खराब

किसान नेता राकेश टिकैत.
किसान नेता राकेश टिकैत. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 5:08 PM IST

बिजनौर: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसानों ने नुमाइश ग्राउंड में गुरुवार को बकाया गन्ना भुगतान, गुलदार आतंक व अन्य मांगों को लेकर महापंचायत आयोजित की. जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार और ईवीएम पर जमकर निशाना साधा. राकेश टिकैत ने यूपी में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि जनता वोट देती नहीं, लेकिन जीतते यही हैं. ईवीएम मशीन भाजपा सरकार की मौसी है.

मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को सरकार और प्रशासन परेशान कर रहा है. जब किसी फसल को हाथी या अन्य कोई जानवर नुकसान कर दे तो उल्टा किसानों को जेल में जाना पड़ता है. जंगली जानवरों का आतंक बिजनौर और बहराइच में है. क्या ऐसे में प्रशासन द्वारा जंगली जानवर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्या अब जानवरों के भय और आतंक से किसान गांव और फसल छोड़ कर चला जाए. सरकारों की पॉलिसी ठीक नहीं है. खास करके दिल्ली सरकार जो कि लखनऊ सरकार को भी कुछ नहीं करने देती. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर सारा जंगल इन लोगों ने कटवा दिया।ये व्यापारियों और उद्योगपतियों की सरकार है.

सरकारों की पॉलिसी ठीक नहींः राकेश टिकैत ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के सवाल पर कि चुनाव एक बीमारी है. हम चुनाव के मामले में दूर है. बीमारी ईवीएम में है, जनता कुछ भी कर ले, चुनाव यही (भाजपा) जीतते है. ईवीएम इनकी मौसी है, कमा के इनके घर भर कर जाएगी. सरकारों की पॉलिसी जो है, वह अधिकारी की कलम और उनके चेहरे से दिखाई देती है. सरकारों की पॉलिसी ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में राकेश टिकैत बोले- गन्ना समिति के चुनाव में भी धांधली की कोशिश

बिजनौर: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसानों ने नुमाइश ग्राउंड में गुरुवार को बकाया गन्ना भुगतान, गुलदार आतंक व अन्य मांगों को लेकर महापंचायत आयोजित की. जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार और ईवीएम पर जमकर निशाना साधा. राकेश टिकैत ने यूपी में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि जनता वोट देती नहीं, लेकिन जीतते यही हैं. ईवीएम मशीन भाजपा सरकार की मौसी है.

मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को सरकार और प्रशासन परेशान कर रहा है. जब किसी फसल को हाथी या अन्य कोई जानवर नुकसान कर दे तो उल्टा किसानों को जेल में जाना पड़ता है. जंगली जानवरों का आतंक बिजनौर और बहराइच में है. क्या ऐसे में प्रशासन द्वारा जंगली जानवर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्या अब जानवरों के भय और आतंक से किसान गांव और फसल छोड़ कर चला जाए. सरकारों की पॉलिसी ठीक नहीं है. खास करके दिल्ली सरकार जो कि लखनऊ सरकार को भी कुछ नहीं करने देती. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर सारा जंगल इन लोगों ने कटवा दिया।ये व्यापारियों और उद्योगपतियों की सरकार है.

सरकारों की पॉलिसी ठीक नहींः राकेश टिकैत ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के सवाल पर कि चुनाव एक बीमारी है. हम चुनाव के मामले में दूर है. बीमारी ईवीएम में है, जनता कुछ भी कर ले, चुनाव यही (भाजपा) जीतते है. ईवीएम इनकी मौसी है, कमा के इनके घर भर कर जाएगी. सरकारों की पॉलिसी जो है, वह अधिकारी की कलम और उनके चेहरे से दिखाई देती है. सरकारों की पॉलिसी ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में राकेश टिकैत बोले- गन्ना समिति के चुनाव में भी धांधली की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.