जबलपुर: जिले में 100 किलोमीटर की रिंग रोड बनाई जा रही है. इसके किनारे 5 लॉजिस्टिक हब बनाए जा रहे हैं. इस वजह से आसपास की जमीनों के दाम काफी बढ़ गए हैं. निवेश करने वालों के लिए एक शानदार मौका है. मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि यह जबलपुर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके पूरा हो जाने के बाद जबलपुर देश के चुनिंदा विकसित शहरों में शामिल हो जाएगा.
हैदराबाद की तर्ज पर विकसित होगा जबलपुर
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि, 'हैदराबाद आज भारत के गिने-चुने बड़े शहरों में है. हैदराबाद के विकास को लेकर माना जाता है कि जब हैदराबाद के आसपास एक रिंग रोड बनाई गई, उसके बाद से ही हैदराबाद एक छोटे शहर से एक विकसित शहर की ओर बढ़ने लगा. राकेश सिंह का कहना है कि बिल्कुल उसी तर्ज पर जबलपुर के विकास की कल्पना की जा रही है. जबलपुर के चारों तरफ एक 100 किलोमीटर लंबी रिंग रोड बनाई जा रही है. यह केंद्र सरकार का बड़ा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से पूरा किया जा रहा है.'
रिंग रोड के किनारे 5 लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाएंगे
राकेश सिंह ने बताया कि, '100 किलोमीटर लंबी सड़क में पांच लॉजिस्टिक पार्क बनाए जा रहे हैं. नर्मदा नदी पर एक आईकॉनिक ब्रिज बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, इस रिंग रोड के बन जाने के बाद जबलपुर की आर्थिक तरक्की को पंख लग जाएंगे.' जबलपुर की रिंग रोड ने संपत्ति में निवेश करने वाले लोगों के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं. यह सड़क शहर से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसी स्थिति में इसके किनारे तमाम आर्थिक गतिविधियां करने का मौका है. इसलिए जब तक यह रोड पूरी नहीं हो जाती, तब तक सड़क के किनारे की संपत्तियों में निवेश का बेहतरीन मौका है.
![Jabalpur 100 km Ring Road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-08-2024/mp-jab-01-ring-road-7211635_13082024101818_1308f_1723524498_435.jpeg)
पीडब्लूडी मंत्री का है ड्रीम प्रोजेक्ट
पीडब्लूडी मंत्री इस रिंग रोड को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मानते हैं. उन्होंने बताया कि, 'अधिकारियों को इसके निर्माण में जरा भी लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि, आप चले जाएंगे मुझे जीवन भर जबलपुर में ही रहना है, इसलिए सड़क निर्माण में लापरवाही न बरती जाए.'
निवेश करने का सुनहरा अवसर
रियल एस्टेट में काम करने वाले लोगों का मानना है कि, संपत्ति में निवेश वहां किया जाए, जहां विकास की संभावना ज्यादा हो, जहां विकास हो चुका है वहां संपत्ति में बहुत अधिक मुनाफा नहीं हो सकता. जबलपुर विकास की प्रक्रिया में अब शामिल हुआ है. इसलिए यहां यदि निवेश किया जाता है तो निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है.