दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां सियासी समीकरण साधने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं को नई जिम्मेदारी दी है. हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला को बीजेपी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. सुभाष बराला को लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति हरियाणा का संयोजक बनाया गया है.
सुभाष बराला हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा फतेहाबाद जिले की टोहाना विधानसभा सीट से वो विधायक रहे हैं. हलांकि 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के देवेंदर बबली ने उन्हें हरा दिया. सुभाष बराला हरियाणा में बीजेपी के बड़े जाट नेताओं में शामिल हैं. इस साल उन्हें हरियाणा से राज्यसभा में भेजा गया है. सुभाष बराला के अलावा विधायक असीम गोयल को चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. असीम गोयल अंबाला सिटी से मौजूदा विधायक हैं.
शुक्रवार को दिल्ली हुई भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक में पार्टी ने इन नेताओं को ये जिम्मेदारी सौंपी. दिल्ली में सभी राज्यों की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समितियों की बैठक हुई. ये बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली. इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे. बैठक में चुनाव को लेकर मंथन किया गया.
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक में हरियाणा की सभी दस लोक सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया गया. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक चुनाव समिति ने प्रदेश की सभी लोक सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. अब इस पर आलाकमान की मुहर लगनी बाकी है. इस बार बीजेपी करीब 5 सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नये चेहरे को उतार सकती है.
ये भी पढ़ें: