ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएगा महागठबंधन, राज्यसभा सांसद ने कही ये बातें

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 9:09 AM IST

Rajya Sabha MP Sarfaraz Ahmed in Bagodar. राज्यसभा सांसद बनने के बाद डॉ सरफराज अहमद गिरिडीह के बगोदर पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की बात कही.

Rajya Sabha MP Sarfaraz Ahmed
Rajya Sabha MP Sarfaraz Ahmed
राज्यसभा सांसद ने कही ये बातें

गिरिडीह: आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को पूरे झारखंड में करारी शिकस्त देनी है. इसके लिए महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ चुनाव लड़ना होगा. कोडरमा लोकसभा सीट पर भी महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलानी है. ये बातें नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कही.

शुक्रवार को वह रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में बगोदर में रुके थे. इस दौरान भाकपा माले, कांग्रेस और अंजुमन कमेटी के लोगों ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया गया. इसके अलावा महागठबंधन जिंदाबाद, डॉ सरफराज अहमद जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये.

'सरकार को परेशान करती रही है बीजेपी'

राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने हमेशा सरकार को परेशान करने की कोशिश की है. यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी साजिश के तहत जेल भेज दिया गया. पूरे झारखंड में इसकी जबरदस्त विरोध हो रहा है. इसका असर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखेगा.

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा एक-दो दिन में हो जाएगा. इसके बाद संबंधित पार्टी द्वारा उम्मीदवार तय किया जायेगा. महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे. राज्यसभा सांसद का स्वागत करने वालों में इंनौस प्रदेश अध्यक्ष संदीप जयसवाल, उपप्रमुख हरेंद्र सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, पूर्व प्रमुख लक्ष्मण महतो, भाकपा माले नेता पूरन कुमार महतो, सुजीत चौरसिया, सुभाष प्रसाद, अंजुमन कमेटी के चांद खान आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें: झारखंड से राज्यसभा के लिए डॉ प्रदीप वर्मा और डॉ सरफराज अहमद निर्विरोध निर्वाचित, जानिए निर्वाचन के बाद क्या कहा

यह भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष जनता की आंखों में झोंक रहा धूल, सीएए से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता: राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने बोला सोरेन परिवार पर हमला, कहा- जमीन के साथ नौजवानों की नौकरी लूटने का किया काम

राज्यसभा सांसद ने कही ये बातें

गिरिडीह: आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को पूरे झारखंड में करारी शिकस्त देनी है. इसके लिए महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ चुनाव लड़ना होगा. कोडरमा लोकसभा सीट पर भी महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलानी है. ये बातें नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कही.

शुक्रवार को वह रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में बगोदर में रुके थे. इस दौरान भाकपा माले, कांग्रेस और अंजुमन कमेटी के लोगों ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया गया. इसके अलावा महागठबंधन जिंदाबाद, डॉ सरफराज अहमद जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये.

'सरकार को परेशान करती रही है बीजेपी'

राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने हमेशा सरकार को परेशान करने की कोशिश की है. यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी साजिश के तहत जेल भेज दिया गया. पूरे झारखंड में इसकी जबरदस्त विरोध हो रहा है. इसका असर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखेगा.

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा एक-दो दिन में हो जाएगा. इसके बाद संबंधित पार्टी द्वारा उम्मीदवार तय किया जायेगा. महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे. राज्यसभा सांसद का स्वागत करने वालों में इंनौस प्रदेश अध्यक्ष संदीप जयसवाल, उपप्रमुख हरेंद्र सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, पूर्व प्रमुख लक्ष्मण महतो, भाकपा माले नेता पूरन कुमार महतो, सुजीत चौरसिया, सुभाष प्रसाद, अंजुमन कमेटी के चांद खान आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें: झारखंड से राज्यसभा के लिए डॉ प्रदीप वर्मा और डॉ सरफराज अहमद निर्विरोध निर्वाचित, जानिए निर्वाचन के बाद क्या कहा

यह भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष जनता की आंखों में झोंक रहा धूल, सीएए से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता: राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने बोला सोरेन परिवार पर हमला, कहा- जमीन के साथ नौजवानों की नौकरी लूटने का किया काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.