वाराणसी : आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि बिना बात सुने और तह तक पहुंचे बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसी कोई गलत बात कही ही नहीं है. संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंसक विचारधारा को बढ़ाने का काम करते हैं. यह एक नहीं एक करोड़ बार कहा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी हिंसक विचारधारा वाली पार्टी है. यह एक नहीं एक लाख बार कहा जाएगा.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के हिंसक वाले बयान को पूरा सुना ही नहीं गया. कौवा कान ले गया, वाली बात करते हुए बेवजह का मामले को तूल दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री मुस्लिम, मुजरा जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं. वह हिंसक विचारधारा के नहीं तो क्या है, वह गोडसे को मानने वाले लोग हैं और ऐसे लोगों का विरोध होगा और बार-बार होगा. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग मतलबी हैं. शायद यही वजह है कि अब यह लोग जय श्री राम की जगह जय जगन्नाथ कहने लगे हैं.
हाथरस में हुई घटना के बाद भोले बाबा पर एक्शन को लेकर संजय सिंह ने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, योगी सरकार को इस पर सख्त कानून बनाना चाहिए. इस घटना जिला प्रशासन से भी बार-बार सवाल पूछा जाएगा. आपकी व्यवस्था कहां थी? हम लोग कार्यक्रम की अनुमति लेते हैं, उसमें कुछ भीड़ ज्यादा हो गई तो लाठीचार्ज हो जाता है, लेकिन बाबाओं पर इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं होती है. वहीं, संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर कहा कि यह बच्चों के लिए अच्छा कदम है. शिक्षक स्कूलों में जल्दी पहुंचेंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे यह अच्छी बात है.