ETV Bharat / state

हजारीबाग में दीपक प्रकाश ने चुनाव तैयारी पर की मंत्रणा, झारखंड की सभी 14 सीटों पर एनडीए की जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

MP Deepak Prakash in Hazaribag. लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां सभाएं और बैठकें कर रही हैं. इसी क्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश हजारीबाग में कार्यकर्ताओं संग लगातार बैठक कर रहे हैं और चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

MP Deepak Prakash In Hazaribag
हजारीबाग में बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक करते राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश. (PHOTO-ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 6:26 PM IST

हजारीबाग में बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक करते राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश. (VIDEO-ETV BHARAT)

हजारीबाग: राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश दो दिनों से हजारीबाग में भाजपा प्रत्यासी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की भी जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान सांसद दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जानकारी दें और उन्हें नमस्ते कर बीजेपी के लिए समर्थन मांगे.

बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल की जीत का किया दावा

वहीं हजारीबाग दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से हजारीबाग की धरती उर्वरा है, जो संगठन, राजनीति और उम्मीदवार की जीत के लिए जानी जाती है. दीपक प्रकाश ने कहा यहां कि जनता एक ही आवाज दे रही है कि रिकार्ड मतों से एनडीए उम्मीदवार को विजय बनाना है. उन्होंने कहा कि इस बार हजारीबाग में 10% से अधिक वोट पिछले चुनाव की तुलना में मिलने जा रहा है. आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

पीएम मोदी के 10 सालों के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया

वहीं दूसरी ओर सांसद दीपक प्रकाश ने हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए 10 सालों के कार्यकाल का भी लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी ही विश्वास का दूसरा नाम है. पिछले 10 सालों में जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री ने स्वाभिमान भारत, आत्मनिर्भर भारत की जो सोच रखी गई थी उसे धरातल को उतारा गया. कोरोना काल से लेकर अब तक कई ऐसी योजना लाई गई हैं जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है. पाकिस्तान को खोखला करने का काम भी किया गया है. आतंकवादी गतिविधि भी देश में कम हुई है.

झारखंड की सभी 14 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड-बिहार मिला कर 54 सीटों पर वो विशेष रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी 54 सीटें भाजपा जीतने वाली है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की सभी 14 सीट पर एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी. इस बार राजमहल भी भाजपा जीतने वाली है.

राज्य सरकार पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने साधा निशाना

इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में लुटेरों का साम्राज्य है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी राज्य में घोटालों का शृंखला बना रही है. सैनिक की जमीन लूटी जा रहा है. यह अब घोटाले की सरकार के नाम से जानी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में बीजेपी और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, दो राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व विदेशमंत्री जमकर गरजे - Lok Sabaha Election 2024

बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने हजारीबाग से किया नामांकन, राजस्थान के सीएम भी रहे साथ - Lok Sabha Election 2024

जेपी पटेल ने दाखिल किया अपना नामांकन, कहा- कोई नहीं है टक्कर में, पूरा बाजार साफ है - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग में बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक करते राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश. (VIDEO-ETV BHARAT)

हजारीबाग: राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश दो दिनों से हजारीबाग में भाजपा प्रत्यासी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की भी जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान सांसद दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जानकारी दें और उन्हें नमस्ते कर बीजेपी के लिए समर्थन मांगे.

बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल की जीत का किया दावा

वहीं हजारीबाग दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से हजारीबाग की धरती उर्वरा है, जो संगठन, राजनीति और उम्मीदवार की जीत के लिए जानी जाती है. दीपक प्रकाश ने कहा यहां कि जनता एक ही आवाज दे रही है कि रिकार्ड मतों से एनडीए उम्मीदवार को विजय बनाना है. उन्होंने कहा कि इस बार हजारीबाग में 10% से अधिक वोट पिछले चुनाव की तुलना में मिलने जा रहा है. आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

पीएम मोदी के 10 सालों के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया

वहीं दूसरी ओर सांसद दीपक प्रकाश ने हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए 10 सालों के कार्यकाल का भी लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी ही विश्वास का दूसरा नाम है. पिछले 10 सालों में जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री ने स्वाभिमान भारत, आत्मनिर्भर भारत की जो सोच रखी गई थी उसे धरातल को उतारा गया. कोरोना काल से लेकर अब तक कई ऐसी योजना लाई गई हैं जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है. पाकिस्तान को खोखला करने का काम भी किया गया है. आतंकवादी गतिविधि भी देश में कम हुई है.

झारखंड की सभी 14 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड-बिहार मिला कर 54 सीटों पर वो विशेष रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी 54 सीटें भाजपा जीतने वाली है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की सभी 14 सीट पर एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी. इस बार राजमहल भी भाजपा जीतने वाली है.

राज्य सरकार पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने साधा निशाना

इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में लुटेरों का साम्राज्य है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी राज्य में घोटालों का शृंखला बना रही है. सैनिक की जमीन लूटी जा रहा है. यह अब घोटाले की सरकार के नाम से जानी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में बीजेपी और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, दो राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व विदेशमंत्री जमकर गरजे - Lok Sabaha Election 2024

बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने हजारीबाग से किया नामांकन, राजस्थान के सीएम भी रहे साथ - Lok Sabha Election 2024

जेपी पटेल ने दाखिल किया अपना नामांकन, कहा- कोई नहीं है टक्कर में, पूरा बाजार साफ है - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.