ETV Bharat / state

राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, आज से भरे जाएंगे नामांकन - Rajya Sabha by election - RAJYA SABHA BY ELECTION

By Election Notification Issued, आज राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई. इसी के साथ अब प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Rajya Sabha by election
राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 9:44 AM IST

जयपुर : राजस्थान में एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही निर्वाचन को लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई. अब आज से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. बता दें कि प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वैसे तो भाजपा के पास जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है, लेकिन अगर कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार उतार देती है तो ऐसी स्थिति में 3 सितंबर को मतदान होगा.

आयोग ने तैयारी की पूरी : उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने 3 सितम्बर को राज्य सभा की एक रिक्त सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की, जिसमें रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी शामिल हुए. निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रियाओं से अवगत करवाया गया.

महाजन ने बताया कि 14 अगस्त से राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरश: पालना करवाते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी और मतदान के साथ मतगणना के दौरान आयोग के साथ-साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर निर्देशों और आदेशों की पालना भी सुनिश्चित करवाएं.

आयोग की ओर से प्रशिक्षण : इस बैठक से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग की ओर राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए समस्त 9 राज्यों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और चुनाव कार्य के लिए नियोजित अन्य अधिकारियों को राज्य सभा निर्वाचन संबंधी नामांकन प्रक्रिया, संवीक्षा और नाम वापसी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. इससे पूर्व निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए मतपत्र मुद्रण की तैयारी के संबंध में बैठक हुई. इसमें मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग के निदेशक, राज्य केन्द्रीय मुद्रणालय, जयपुर के अधीक्षक सहित निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में राज्य सभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार तय मानकों के अनुरूप मतपत्रों के मुद्रण और इस उप चुनाव से संबंधित विभिन्न अधिसूचनाओं आदि के समयबद्ध प्रकाशन के विषय में विस्तार से चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें :

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा में हंगामे पर बोले मदन राठौड़, कहा- जया बच्चन को अमिताभ बच्चन से चिढ़ है तो वो जानें, सदन तो नाम से पुकारेगा - Rajya Sabha conroversy

ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम : भारत निर्वाचन आयोग की और से प्रदेश में रिक्त हुई एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया, जिसके अनुसार आज अधिसूचना जारी हो गई. 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख़ होगी, 27 अगस्त को नामांकन वापस ले सकेंगे, ज़रूरी हुआ तो 3 सितंबर को मतदान होगा.

बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं, इनमें से 5 कांग्रेस के पास और 4 भाजपा के पास है. एक सीट खाली है. इसी पर चुनाव होना है. यदि यह सीट भी भाजपा के खाते में जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीट हो जाएंगी. इस चुनाव के बाद सीधे जून 2026 में दो सीटें खाली होंगी, इसमें एक सीट कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में चली जाएगी. राजस्थान से मौजूद राज्यसभा सांसदों को देखें तो बीजेपी से राजेंद्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी, चुन्नीलाल गरासिया, मदन राठौड़ है, जबकि कांग्रेस के खाते में देखे तो सोनिया गांधी, नीरज डांगी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद कुमार राज्यसभा सांसद है.

जयपुर : राजस्थान में एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही निर्वाचन को लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई. अब आज से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. बता दें कि प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वैसे तो भाजपा के पास जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है, लेकिन अगर कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार उतार देती है तो ऐसी स्थिति में 3 सितंबर को मतदान होगा.

आयोग ने तैयारी की पूरी : उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने 3 सितम्बर को राज्य सभा की एक रिक्त सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की, जिसमें रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी शामिल हुए. निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रियाओं से अवगत करवाया गया.

महाजन ने बताया कि 14 अगस्त से राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरश: पालना करवाते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी और मतदान के साथ मतगणना के दौरान आयोग के साथ-साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर निर्देशों और आदेशों की पालना भी सुनिश्चित करवाएं.

आयोग की ओर से प्रशिक्षण : इस बैठक से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग की ओर राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए समस्त 9 राज्यों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और चुनाव कार्य के लिए नियोजित अन्य अधिकारियों को राज्य सभा निर्वाचन संबंधी नामांकन प्रक्रिया, संवीक्षा और नाम वापसी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. इससे पूर्व निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए मतपत्र मुद्रण की तैयारी के संबंध में बैठक हुई. इसमें मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग के निदेशक, राज्य केन्द्रीय मुद्रणालय, जयपुर के अधीक्षक सहित निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में राज्य सभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार तय मानकों के अनुरूप मतपत्रों के मुद्रण और इस उप चुनाव से संबंधित विभिन्न अधिसूचनाओं आदि के समयबद्ध प्रकाशन के विषय में विस्तार से चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें :

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा में हंगामे पर बोले मदन राठौड़, कहा- जया बच्चन को अमिताभ बच्चन से चिढ़ है तो वो जानें, सदन तो नाम से पुकारेगा - Rajya Sabha conroversy

ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम : भारत निर्वाचन आयोग की और से प्रदेश में रिक्त हुई एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया, जिसके अनुसार आज अधिसूचना जारी हो गई. 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख़ होगी, 27 अगस्त को नामांकन वापस ले सकेंगे, ज़रूरी हुआ तो 3 सितंबर को मतदान होगा.

बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं, इनमें से 5 कांग्रेस के पास और 4 भाजपा के पास है. एक सीट खाली है. इसी पर चुनाव होना है. यदि यह सीट भी भाजपा के खाते में जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीट हो जाएंगी. इस चुनाव के बाद सीधे जून 2026 में दो सीटें खाली होंगी, इसमें एक सीट कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में चली जाएगी. राजस्थान से मौजूद राज्यसभा सांसदों को देखें तो बीजेपी से राजेंद्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी, चुन्नीलाल गरासिया, मदन राठौड़ है, जबकि कांग्रेस के खाते में देखे तो सोनिया गांधी, नीरज डांगी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद कुमार राज्यसभा सांसद है.

Last Updated : Aug 14, 2024, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.