बदायूं/आगराः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बदायूं से भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह और आंवला लोकसभा सीट से उम्मीदवार सांसद धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में दातागंज में जनसभा को संबोधित किया. मंच से राजनाथ सिंह ने जहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला, वहीं भाजपा और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस तो देश से ऐसे गायब हो जाएगी, जैसे धरती से डायनासोर गायब हो गए. इसी तरह आने वाले समय में जब लोग बच्चों से सपा के बारे में पूछा करेंगे तो बच्चे समाप्तवादी पार्टी ही बता पायेंगे. उन्होंने कहा कि साइकिल की चेन उतर गई है, अब इसे को चढ़ने मत देना. राहुल गांधी की कहीं से कहीं तक प्रधानमंत्री बनने को कोई संभावना नहीं है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. पड़ोसी देश अगर भारत में कोई आतंकी हमला करने के जुर्रत करता है तो हम बाहर से भी मारेंगे और अंदर घुस कर भी मारेंगे. पहले वैश्विक मंचों पर भारत की बातों को सुना नहीं जाता था. लेकिन मोदी सरकार में भारत की बात को दुनिया बहुत गंभीरता से सुनती है. हमारी सरकार का संकल्प है कि 2047 तक भारत विश्व की महाशक्ति बनकर खड़ा होगा.राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने धारा 370 हटाई. भव्य राममंदिर का जो वादा किया था, उसे भी मोदी सरकार ने पूरा किया. उन्होंने कहा कि भारत आज रक्षा क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर बना है बल्कि रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान दोनो देशों से बात करके साढ़े चार घंटों के लिए युद्ध रुकवाकर भारत छात्रों को बाहर निकलवाया, यह आज के भारत की ताकत है.
कांग्रेस को आप और गरीबी को भाजपा सरकार कर रही खत्मः राजनाथ सिंह
आगराः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार शाम करीब चार बजे बाह के जरार पहुंचे. यहां फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सन 1947 में कहा था कि अब देश खत्म हो गया है. इसलिए, कांग्रेस को भी खत्म कर दीजिए. मगर, ऐसा नहीं किया गया. क्योंकि, राजनीतिक फायदे के लिए कांगेस को ख़त्म नहीं किया गया. अब आप सब कांग्रेस खत्म कर रहे हैं. इसके साथ ही बापू का दूसरा सपना गरीबी खत्म करने का देखा था. वो भाजपा की सरकार में हो रहा है. क्योंकि, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार में गरीबी खत्म नहीं हुई. पहली मुराद पूरी आप लोग कर दिया है. दूसरी मुराद हम गरीबी खत्म करके कर रहे हैं. देश में आयुष्मान भारत से सभी जरूरतमंद को उपचार मिल रहा है. जून में हमारी सरकार बनेगी तो हम 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को मुफ्त इलाज किया जाएगा.
बाबा का खूब चल रहा बुलडोजरः राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से 100 पैसे भेजता हूं. मगर, जरूरतमंद तक महज 16 पैसे पहुंचता है. 86 पैसे भरष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं. अब देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है. अब जनता के सीधे खाते में रुपये पहुंचते हैं. राजनाथ सिंह ने कि बाबा का बुलडोजर खूब चल रहा है. कानून व्यवस्था बेहतर है. इसके साथ ही सीएम योगी यूपी में खूब निवेश लेकर आ रहे हैं. जिससे उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग मंदिर को लेकर घेरती थी. कहते थे कि रामलला आयेंगे, मंदिर हम बनाएंगे. मगर, तारीख नहीं बताएंगे. अयोध्या में भव्य और दिव्य राममंदिर बन गया है और ये अब चुप हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की दुनिया में धमक बढ़ी है. पीएम मोदी ने कोरोना में वैज्ञानिकों से मिले. जिससे सभी को कोरोना की वैक्सीन लगी है. 100 देशों में वैक्सीन गई है, ये देश की नई पहचान है.
बता दें कि आगरा, बदायूं और आंवला लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण यानी 7 मई को मतदान होगा. बदायूं से भाजपा ने सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सपा ने शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव और बसपा ने मुस्लिम खान को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह आंवला लोकसभा सीट से बसपा ने सपा छोड़कर आए आबिद अली को उम्मीदवार बनाया है. जबकि, भाजपा ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप और सपा ने पूर्व विधायक नीरज मौर्य को टिकट दिया है.