ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह बोले- भाजपा जो एक बार कमिटमेंट करती है, उसे कभी नहीं भूलती, करके ही दम लेती है - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लखनऊ में संवाद कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चलते है. भाजपा जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा करती है.

संवाद कार्यक्रम में रक्षा मंत्री
संवाद कार्यक्रम में रक्षा मंत्री (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 10:55 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को विचार-विमर्शपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के आवास पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

इस दौरान राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाजपा के भविष्य के लिए दीर्घकालिक प्रस्तुत किए. राजनाथ सिंह ने भारत के विकास की यात्रा पर 2014 से 2047 तक के आकांक्षात्मक दृष्टिकोण पर अपने बात रखते हुए, कहा कि आज विश्व में भारत की अपनी एक खास पहचान है.

उन्होंने कहा कि जब रूस-यूक्रेन युद्ध हो रहा था, तो उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन से बात कर 4.30 तक युद्ध रुकवाया और भारत के बच्चों को सुरक्षित वापस लेकर आए.

उन्होंने विपक्षी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, हम लोग किसी की जाति और धर्म देखकर काम नहीं करते हैं. हम लोग सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चलते हैं. भाजपा जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा करती है.

वहीं, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ शहर के लिए अनेक संभावनाओं पर विचार-विमर्श करते हुए कहा, हमारी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा, विकास और भयमुक्त देश देने का काम किया है.

पहली की सरकारों ने सिर्फ राजनीति की है, भाजपा की सरकार ने देश सेवा की है. चीन से लेकर पाकिस्तान सामने अब हम सीना तान कर खड़े रहते हैं. पहले जब पाकिस्तान की सेना गोली चलाती थी, तो भारत की सेना व्हाइट फ्लैग दिखाती थी.

वहीं, जब से भाजपा की सरकार बनी है, तबसे गोली का जवाब गोली से दिया जाता है. वहीं, इस संवाद में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा 400 सीटें जीत रहीं है. विपक्षी बेदम हो चुकी है. मोदी सरकार ने सभी जाति और धर्मों के लिए काम किया है.

वहीं, समारोहों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संजय सेठ ने कहा कि राजनाथ सिंह पांच लाख वोटों से जीत रहे हैं. भाजपा सरकार मुसलमानों के विरोध में काम नहीं करती है. मोदी सरकार ने सऊदी अरब से बात करके हज का कोटा चढ़वाया, जो कांग्रेस सरकार ने नहीं किया.

वहीं, कार्यक्रम में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, कुणाल सेठ, भाजपा नेता इमरान खान आदि लोगों कार्यक्रम में भाग लिए.

नगर निगम टीम के अफसरों को बनाया बंधक

बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले अतिक्रमण हटाने गई टीम में जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक समेत कर्मचारियों को व्यापारियों ने बंधक बना लिया. करीब आधे घंटे तक टाइल्स व हार्डवेयर कारोबारियों ने प्रवर्तन दल के साथ गए करीब 20 कर्मियों व अधिकारी को घेरे रखा. सड़क, फुटपाथ पर अतिक्रमण कर फैले सामान को जब्त करने पर व्यापारी नाराज हो गए.

वहीं, नगर निगम की कार्रवाई से आक्रोशित सैकड़ों व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और कर्मचारियों को घेर लिया. काफी देर तक हंगामा होता रहा. इसके बाद बिना जुर्माना जमा किए सामान छोड़ने के बाद ही कर्मचारियों को जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की जनसभा में घायल शख्स का हालचाल जानने देर रात अस्पताल पहुंची प्रियंका गांधी - UP LIVE UPDATE

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी सरकार वन नेशन वन इलेक्शन का वादा करेगी पूरा: राजनाथ सिंह - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले- भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं, जो कहा वह करके दिखाया - Lok Sabha Election 2024

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को विचार-विमर्शपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के आवास पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

इस दौरान राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाजपा के भविष्य के लिए दीर्घकालिक प्रस्तुत किए. राजनाथ सिंह ने भारत के विकास की यात्रा पर 2014 से 2047 तक के आकांक्षात्मक दृष्टिकोण पर अपने बात रखते हुए, कहा कि आज विश्व में भारत की अपनी एक खास पहचान है.

उन्होंने कहा कि जब रूस-यूक्रेन युद्ध हो रहा था, तो उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन से बात कर 4.30 तक युद्ध रुकवाया और भारत के बच्चों को सुरक्षित वापस लेकर आए.

उन्होंने विपक्षी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, हम लोग किसी की जाति और धर्म देखकर काम नहीं करते हैं. हम लोग सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चलते हैं. भाजपा जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा करती है.

वहीं, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ शहर के लिए अनेक संभावनाओं पर विचार-विमर्श करते हुए कहा, हमारी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा, विकास और भयमुक्त देश देने का काम किया है.

पहली की सरकारों ने सिर्फ राजनीति की है, भाजपा की सरकार ने देश सेवा की है. चीन से लेकर पाकिस्तान सामने अब हम सीना तान कर खड़े रहते हैं. पहले जब पाकिस्तान की सेना गोली चलाती थी, तो भारत की सेना व्हाइट फ्लैग दिखाती थी.

वहीं, जब से भाजपा की सरकार बनी है, तबसे गोली का जवाब गोली से दिया जाता है. वहीं, इस संवाद में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा 400 सीटें जीत रहीं है. विपक्षी बेदम हो चुकी है. मोदी सरकार ने सभी जाति और धर्मों के लिए काम किया है.

वहीं, समारोहों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संजय सेठ ने कहा कि राजनाथ सिंह पांच लाख वोटों से जीत रहे हैं. भाजपा सरकार मुसलमानों के विरोध में काम नहीं करती है. मोदी सरकार ने सऊदी अरब से बात करके हज का कोटा चढ़वाया, जो कांग्रेस सरकार ने नहीं किया.

वहीं, कार्यक्रम में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, कुणाल सेठ, भाजपा नेता इमरान खान आदि लोगों कार्यक्रम में भाग लिए.

नगर निगम टीम के अफसरों को बनाया बंधक

बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले अतिक्रमण हटाने गई टीम में जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक समेत कर्मचारियों को व्यापारियों ने बंधक बना लिया. करीब आधे घंटे तक टाइल्स व हार्डवेयर कारोबारियों ने प्रवर्तन दल के साथ गए करीब 20 कर्मियों व अधिकारी को घेरे रखा. सड़क, फुटपाथ पर अतिक्रमण कर फैले सामान को जब्त करने पर व्यापारी नाराज हो गए.

वहीं, नगर निगम की कार्रवाई से आक्रोशित सैकड़ों व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और कर्मचारियों को घेर लिया. काफी देर तक हंगामा होता रहा. इसके बाद बिना जुर्माना जमा किए सामान छोड़ने के बाद ही कर्मचारियों को जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की जनसभा में घायल शख्स का हालचाल जानने देर रात अस्पताल पहुंची प्रियंका गांधी - UP LIVE UPDATE

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी सरकार वन नेशन वन इलेक्शन का वादा करेगी पूरा: राजनाथ सिंह - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले- भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं, जो कहा वह करके दिखाया - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.