ETV Bharat / state

शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार - Murder for liquor in Durg - MURDER FOR LIQUOR IN DURG

दुर्ग के पुलगांव नाले से एक युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर युवक का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. विवाद में पीट-पीटकर कर युवक की हत्या कर दी गई. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

dead body found Pulgaon drain in Durg
दुर्ग के पुलगांव नाले में युवक का शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 6, 2024, 9:30 PM IST

शराब पीने को लेकर हुआ विवाद (ETV Bharat)

दुर्ग: जिले में शराब पीने के दौरान मामूली विवाद को लेकर पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके बाद शव को बोरे में भरकर पुलगांव नाले में फेंक दिया. 17 जून को राजनांदगांव में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजनांदगांव पुलिस मामले में जांच कर रह थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मार कर शख्स के शव को पुलगांव नाले में आरोपियों ने फेंक दिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र की है. यहां 17 जून से ही एक शख्स गायब था. पुलिस शख्स की तलाश में जुटी थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 17 जून की रात सोमनी के शराब भट्ठी में चखने को लेकर एक युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की थी. सूचना के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि विवाद में युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. मारपीट से युवक की मौत हो गई. इसके बाद शव को बोरे में भरकर दुर्ग के पुलगांव नाला में लेकर फेंक दिया गया.

18 जून को ज्योति आडिल ने थाने में अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. मृतक के साथ अंतिम बार शराब भट्टी में कुछ लड़को के साथ वाद विवाद की जानकारी मिली. इसके बाद उन लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में हत्या कर शव को बोरे में भरकर दुर्ग के पुलगांव नाले में फेंकना बताए. इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. -रामेन्द्र कुमार सिंह, सोमनी थाना प्रभारी

सभी आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर शव की खोजबीन की. पुलिस ने शव को पुलगांव नाला से बाहर निकला. पुलिस ने इस हत्याकांड में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें 3 मानपुर मोहला और 2 राजनांदगांव के बताए जा रहे हैं.

रंजना हत्याकांड को लेकर गौरेला में यादव समाज ने निकाली रैली, हत्यारे को फांसी देने की मांग - Ranjana murder case in Gaurela
बलरामपुर में गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या, तीन साल का बच्चा भी गंभीर - Balrampur Murder Case
मां ने 24 दिन की बच्ची को जिंदा कुएं में फेंका, कहा- बेटी पैदा करने से इज्जत हुई कम - Chhattisgarh Mother Killed Child

शराब पीने को लेकर हुआ विवाद (ETV Bharat)

दुर्ग: जिले में शराब पीने के दौरान मामूली विवाद को लेकर पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके बाद शव को बोरे में भरकर पुलगांव नाले में फेंक दिया. 17 जून को राजनांदगांव में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजनांदगांव पुलिस मामले में जांच कर रह थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मार कर शख्स के शव को पुलगांव नाले में आरोपियों ने फेंक दिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र की है. यहां 17 जून से ही एक शख्स गायब था. पुलिस शख्स की तलाश में जुटी थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 17 जून की रात सोमनी के शराब भट्ठी में चखने को लेकर एक युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की थी. सूचना के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि विवाद में युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. मारपीट से युवक की मौत हो गई. इसके बाद शव को बोरे में भरकर दुर्ग के पुलगांव नाला में लेकर फेंक दिया गया.

18 जून को ज्योति आडिल ने थाने में अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. मृतक के साथ अंतिम बार शराब भट्टी में कुछ लड़को के साथ वाद विवाद की जानकारी मिली. इसके बाद उन लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में हत्या कर शव को बोरे में भरकर दुर्ग के पुलगांव नाले में फेंकना बताए. इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. -रामेन्द्र कुमार सिंह, सोमनी थाना प्रभारी

सभी आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर शव की खोजबीन की. पुलिस ने शव को पुलगांव नाला से बाहर निकला. पुलिस ने इस हत्याकांड में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें 3 मानपुर मोहला और 2 राजनांदगांव के बताए जा रहे हैं.

रंजना हत्याकांड को लेकर गौरेला में यादव समाज ने निकाली रैली, हत्यारे को फांसी देने की मांग - Ranjana murder case in Gaurela
बलरामपुर में गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या, तीन साल का बच्चा भी गंभीर - Balrampur Murder Case
मां ने 24 दिन की बच्ची को जिंदा कुएं में फेंका, कहा- बेटी पैदा करने से इज्जत हुई कम - Chhattisgarh Mother Killed Child
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.