ETV Bharat / state

राजनांदगांव के रण में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी लड़ाई, एक क्लिक में जानिए इस हाई प्रोफाइल सीट का समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajnandgaon constituency, chhattisgarh lok sabha chunav: छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को मतदान है. सुरक्षित मतदान के लिए राजनांदगांव के शहरों सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों को तैनात किया गया है. मतदान दलों की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इस सीट पर वर्तमान सांसद, बीजेपी प्रत्याशी संतोश पांडे और कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच कड़ा मुकाबला है.

RAJNANDGAON LOK SABHA ELECTION
राजनांदगांव लोकसभा सीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 22, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 7:01 AM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनाती की गई है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने शत प्रतिशत मतदान के लिए इस सीट पर कई कैंपेन चलाए. अब मतदाता की बारी है.

राजनांदगांव में चुनाव की तारीख: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान है. मतदान से 48 घंटे पहले बुधवार 24 अप्रैल की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा.

राजनांदगांव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी ने संतोश पांडे को प्रत्याशी बनाया है. राजनांदगांव लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद संतोश पांडे को बीजेपी ने दोबारा मौका दिया है. जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में दोनों दिग्गज नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे रहे. चार जून को नतीजे के साथ इस सीट पर जनता के फैसले का पता चल जाएगा.

राजनांदगांव लोकसभा सीट के चुनावी मुद्दे और समस्याएं: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र का आधा हिस्सा नक्सल प्रभावित है. यहां नक्सलियों की मौजूदगी हमेशा तो नहीं रही, लेकिन मोहला मानपुर और महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में कभी कभी नक्सलियों की मौजूदगी रहती है. यही वजह है कि राजनांदगांव लोकसभा सीट के संवेदनशील क्षेत्रों में विकास शहरों के मुकाबले काफी कम ही पहुंच सका है. हालांकि समय के साथ कई क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. इस क्षेत्र में पेयजल, पक्की सड़क, बिजली और शिक्षा समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता मतदान करती है.

राजनांदगांव लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास: साल 1999 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ रमन सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 3,04,611 वोट मिले थे. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 10,16,713 थी. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप गांधी ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 2,74,294 वोट मिले थे. इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 11,21,618 थी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने 3,41,131 वोटों से जीत हासिल की. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 12,96,734 थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट पर फिर बीजेपी प्रत्याशी अभिषेक सिंह ने 4,65,215 वोटों से जीत हासिल की. तब यहां कुल मतदाताओं की संख्या 14,48,375 थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे ने 5,46,233 वोटों से जीत हासिल किया. 2019 में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 15,58,952 थी.

RAJNANDGAON LOK SABHA ELECTION
राजनांदगांव लोकसभा सीट का सियासी समीकरण

राजनांदगांव लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास: राजनांदगांव लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. इस सीट के अहम तथ्यों पर एक नजर डालिए.

  1. साल 1957 में कांग्रेस के बीरेंद्र बहादूर सिंह को मिली जीत.
  2. साल 1962 में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेंद्र बहादूर सिंह ने दोबारा सांसद चुने गए.
  3. साल 1967 में कांग्रेस प्रत्याशी पद्मावती देवी ने जीत दर्ज की.
  4. साल 1971 में कांग्रेस प्रत्याशी रामसहाय पांडे ने जीत दर्ज की.
  5. साल 1971 में बीएलडी प्रत्याशी मदन तिवारी ने जीत दर्ज की.
  6. साल 1980 में कांग्रेस प्रत्याशी शिवेंद्र बहादूर सिंह सांसद चुने गए.
  7. साल 1984 में दोबारा कांग्रेस के शिवेंद्र बहादूर सिंह ने जीत हासिल की.
  8. साल 1989 में बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह गुप्ता ने जीत दर्ज की.
  9. साल 1991 में कांग्रेस प्रत्याशी शिवेंद्र बहादूर सिंह ने तीसरी बार सांसद बने.
  10. साल 1996 में बीजेपी प्रत्याशी अशोक शर्मा सांसद बने.
  11. साल 1998 में कांग्रेस प्रत्याशी मोतीलाल वोरा को जीत मिली.
  12. साल 1999 में बीजेपी प्रत्याशी डॉ रमन सिंह सांसद चुने गए.
  13. साल 2004 में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप शर्मा को जीत मिली.
  14. साल 2009 में बीजेपी प्रत्याशी मधुसूदन यादव सांसद बने.
  15. साल 2014 में बीजेपी प्रत्याशी अभिषेक सिंह सांसद बने.
  16. साल 2019 में बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे को जीत मिली.
राजनांदगांव का मतदान प्रतिशत
राजनांदगांव का मतदान प्रतिशत

पिछले लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव का मतदान प्रतिशत: बीते कुछ सालों में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत का ट्रेंड कैसा रहा. इसे जानते हैं.

  • साल 1999 लोकसभा चुनाव में 59.37 फीसद मतदान
  • साल 2004 लोकसभा चुनाव में 59.38 फीसद मतदान
  • साल 2009 लोकसभा चुनाव में 58.86 फीसद मतदान
  • साल 2014 लोकसभा चुनाव में 74.04 फीसद मतदान
  • साल 2019 लोकसभा चुनाव में 76.15 फीसद मतदान
लोकसभा चुनाव में कवर्धा की जनता का क्या है मूड, इस बार कौन से मुद्दे रहेंगे हावी, जानिए - Lok Sabha Election 2024
कमल का बटन इतने गुस्से में दबाना कि उसका करंट इटली तक पहुंचे: अमित शाह - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में जैसे गोबर खरीदी बंद हुई वैसे ही महादेव सट्टा एप बंद करे भाजपा: भूपेश बघेल - bhupesh on bjp

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनाती की गई है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने शत प्रतिशत मतदान के लिए इस सीट पर कई कैंपेन चलाए. अब मतदाता की बारी है.

राजनांदगांव में चुनाव की तारीख: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान है. मतदान से 48 घंटे पहले बुधवार 24 अप्रैल की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा.

राजनांदगांव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी ने संतोश पांडे को प्रत्याशी बनाया है. राजनांदगांव लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद संतोश पांडे को बीजेपी ने दोबारा मौका दिया है. जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में दोनों दिग्गज नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे रहे. चार जून को नतीजे के साथ इस सीट पर जनता के फैसले का पता चल जाएगा.

राजनांदगांव लोकसभा सीट के चुनावी मुद्दे और समस्याएं: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र का आधा हिस्सा नक्सल प्रभावित है. यहां नक्सलियों की मौजूदगी हमेशा तो नहीं रही, लेकिन मोहला मानपुर और महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में कभी कभी नक्सलियों की मौजूदगी रहती है. यही वजह है कि राजनांदगांव लोकसभा सीट के संवेदनशील क्षेत्रों में विकास शहरों के मुकाबले काफी कम ही पहुंच सका है. हालांकि समय के साथ कई क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. इस क्षेत्र में पेयजल, पक्की सड़क, बिजली और शिक्षा समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता मतदान करती है.

राजनांदगांव लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास: साल 1999 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ रमन सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 3,04,611 वोट मिले थे. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 10,16,713 थी. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप गांधी ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 2,74,294 वोट मिले थे. इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 11,21,618 थी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने 3,41,131 वोटों से जीत हासिल की. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 12,96,734 थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट पर फिर बीजेपी प्रत्याशी अभिषेक सिंह ने 4,65,215 वोटों से जीत हासिल की. तब यहां कुल मतदाताओं की संख्या 14,48,375 थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे ने 5,46,233 वोटों से जीत हासिल किया. 2019 में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 15,58,952 थी.

RAJNANDGAON LOK SABHA ELECTION
राजनांदगांव लोकसभा सीट का सियासी समीकरण

राजनांदगांव लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास: राजनांदगांव लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. इस सीट के अहम तथ्यों पर एक नजर डालिए.

  1. साल 1957 में कांग्रेस के बीरेंद्र बहादूर सिंह को मिली जीत.
  2. साल 1962 में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेंद्र बहादूर सिंह ने दोबारा सांसद चुने गए.
  3. साल 1967 में कांग्रेस प्रत्याशी पद्मावती देवी ने जीत दर्ज की.
  4. साल 1971 में कांग्रेस प्रत्याशी रामसहाय पांडे ने जीत दर्ज की.
  5. साल 1971 में बीएलडी प्रत्याशी मदन तिवारी ने जीत दर्ज की.
  6. साल 1980 में कांग्रेस प्रत्याशी शिवेंद्र बहादूर सिंह सांसद चुने गए.
  7. साल 1984 में दोबारा कांग्रेस के शिवेंद्र बहादूर सिंह ने जीत हासिल की.
  8. साल 1989 में बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह गुप्ता ने जीत दर्ज की.
  9. साल 1991 में कांग्रेस प्रत्याशी शिवेंद्र बहादूर सिंह ने तीसरी बार सांसद बने.
  10. साल 1996 में बीजेपी प्रत्याशी अशोक शर्मा सांसद बने.
  11. साल 1998 में कांग्रेस प्रत्याशी मोतीलाल वोरा को जीत मिली.
  12. साल 1999 में बीजेपी प्रत्याशी डॉ रमन सिंह सांसद चुने गए.
  13. साल 2004 में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप शर्मा को जीत मिली.
  14. साल 2009 में बीजेपी प्रत्याशी मधुसूदन यादव सांसद बने.
  15. साल 2014 में बीजेपी प्रत्याशी अभिषेक सिंह सांसद बने.
  16. साल 2019 में बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे को जीत मिली.
राजनांदगांव का मतदान प्रतिशत
राजनांदगांव का मतदान प्रतिशत

पिछले लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव का मतदान प्रतिशत: बीते कुछ सालों में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत का ट्रेंड कैसा रहा. इसे जानते हैं.

  • साल 1999 लोकसभा चुनाव में 59.37 फीसद मतदान
  • साल 2004 लोकसभा चुनाव में 59.38 फीसद मतदान
  • साल 2009 लोकसभा चुनाव में 58.86 फीसद मतदान
  • साल 2014 लोकसभा चुनाव में 74.04 फीसद मतदान
  • साल 2019 लोकसभा चुनाव में 76.15 फीसद मतदान
लोकसभा चुनाव में कवर्धा की जनता का क्या है मूड, इस बार कौन से मुद्दे रहेंगे हावी, जानिए - Lok Sabha Election 2024
कमल का बटन इतने गुस्से में दबाना कि उसका करंट इटली तक पहुंचे: अमित शाह - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में जैसे गोबर खरीदी बंद हुई वैसे ही महादेव सट्टा एप बंद करे भाजपा: भूपेश बघेल - bhupesh on bjp
Last Updated : Apr 26, 2024, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.