राजनांदगांव: लोकसभा सीट राजनांदगांव में सुबह 7 से मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केन्द्रों में मतदाता मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा सीट आती है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 2330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजनांदगांव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजनांदगाव लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 47.82 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सुबह 7 से मतदान जारी: सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा आती हैं. सात विधानसभा सीट में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है. वहीं एक नक्सल प्रभावित मोहला मानपुर विधानसभा सीट में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान का समय है.
''लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है. सभी काम छोड़कर वोट देने आए हैं. मतदान केंद्र में अच्छी व्यवस्था है. आरक्षण, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे हैं.''- शैल परमार, मतदाता
''बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. विकास एक बड़ा मुद्दा है.'' देवरखन, मतदाता
कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर: राजनांदगांव लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस से प्रत्याशी हैं. वहीं भाजपा ने संतोष पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है.