साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के तीन युवकों के तमिलनाडु में फंसे होने का मामला उठाया है. उन्होंने सदन के माध्यम से मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को बताया कि राजमहल नगर थाना क्षेत्र के मधुसूदन कॉलोनी निवासी अर्जुन हालदार के तीन पुत्र तमिलनाडु के दुतूगुड़ी जिला के तूतीगुरिल में जीआरएफ कंस्ट्रक्शन कंपनी में फंसे हैं.
मुख्यमंत्री ने विधायक को मजदूरों की रिहाई कराने का दिया आश्वासन
सदन में विधायक ने कहा कि फंसे हुए मजदूरों के पिता ने राजमहल नगर थाना में आवेदन दिया था, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विधायक ने बताया कि अर्जुन हालदार के तीनों पुत्रों को तमिलनाडु की कंपनी ने बंधक बना के रखा हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से सदन में मांग की कि शीघ्र फंसे हुए मजदूरों की रिहाई के लिए तमिलनाडु सरकार से बात कर मजदूरों की रिहाई की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सदन में विधायक को आश्वासन दिया कि मजदूरों की रिहाई के लिए शीघ्र पहल की जाएगी.
पिता ने राजमहल थाना में दिया था आवेदन, पर नहीं हुई कार्रवाई
बताते चलें कि पीड़ित पिता ने राजमहल थाना में लिखित आवेदन देकर कंपनी के मालिक अरुण टिल्ला और भाई राजा टिल्ला के खिलाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पिता ने बाताया कि उनके पुत्रों की मालिक के द्वारा पिटाई की जाती है और तीनों को कंपनी के अंदर ही बंधक बनाकर रखा गया है. घर आने का नाम लेने पर मारपीट की जाती है. पिता ने आशंका जताई है कि उनके तीनों पुत्रों की तमिलनाडु में हत्या भी हो सकती है.
सभापति ने भी दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं थाना में आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने राजमहल विधायक से न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद राजमहल विधायक ने विधानसभा सदन में मामले को उठाया और रिहाई के लिए सरकार से अपील की. सभापति ने आश्वसन दिया है कि जल्द इस दिशा में एक्शन लिया जाएगा और सुरक्षित तीनों बच्चों की घर वापसी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-