ETV Bharat / state

सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर, सीएम ने व्यक्त की संवेदना - Vijay Hansda

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 8:09 AM IST

MP Vijay Hansda's wife passed away. राजमहल लोकसभा सीट से सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन हो गया है. सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेता-कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया है.

MP Vijay Hansda's wife passed away
पत्नी के साथ सांसद विजय हांसदा (ईटीवी भारत- फाइल फोटो)

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा सीट से जेएमएम के सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन बीती रात को हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिख दुख प्रकट किया है. सीएम ने लिखा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी के निधन की खबर अत्यंत हृदय विदारक है. झामुमो परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम (33 वर्ष) का शुक्रवार की रात 9:35 में दिल्ली एम्स में निधन हो गया. सांसद की शादी सात फरवरी 2020 को हुई थी. ईसाई रीति रिवाज से शादी हुई थी. शादी के बाद सांसद की पत्नी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी. लम्बे समय से इलाज चल रहा था. आखिरकार दुख को सहन को सहन नहीं कर पायी और परिवार को छोड़ चल बसी.

सांसद की पत्नी की मौत की खबर को सुनने के बाद से साहिबगंज झामुमो कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. सुबह से सोशल मीडिया पर शोक प्रकट किया जा रहा है. सांसद को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी जा रही है. बताते चलें कि लगातार विजय हांसदा तीसरी बार राजमहल लोकसभा से सांसद बने हैं. सांसद विजय हांसदा का साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड में पैतृक आवास है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक अमित गोंड का निधन, जिले में शोक की लहर

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा सीट से जेएमएम के सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन बीती रात को हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिख दुख प्रकट किया है. सीएम ने लिखा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी के निधन की खबर अत्यंत हृदय विदारक है. झामुमो परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम (33 वर्ष) का शुक्रवार की रात 9:35 में दिल्ली एम्स में निधन हो गया. सांसद की शादी सात फरवरी 2020 को हुई थी. ईसाई रीति रिवाज से शादी हुई थी. शादी के बाद सांसद की पत्नी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी. लम्बे समय से इलाज चल रहा था. आखिरकार दुख को सहन को सहन नहीं कर पायी और परिवार को छोड़ चल बसी.

सांसद की पत्नी की मौत की खबर को सुनने के बाद से साहिबगंज झामुमो कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. सुबह से सोशल मीडिया पर शोक प्रकट किया जा रहा है. सांसद को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी जा रही है. बताते चलें कि लगातार विजय हांसदा तीसरी बार राजमहल लोकसभा से सांसद बने हैं. सांसद विजय हांसदा का साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड में पैतृक आवास है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक अमित गोंड का निधन, जिले में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.