गिरिडीहः धनवार विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. बुधवार को राजकुमार अपने गांव के बूथ पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद राजकुमार ने कहा कि इस बार धनवार की जनता बदलाव के मूड में है और भाकपा माले के साथ खड़ी है. जनता ने पांच साल के दर्द का इजहार वोट के माध्यम से कर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उन्हें सभी वर्ग के लोगों का साथ मिल रहा है.
निष्पक्ष हो मतदानः निर्भय कुमार शाहबादी
गिरिडीह विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्भय ने इस दौरान लोगों से झारखंड विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सब को मतदान करने का समान अधिकार है.
उन्होंने लोगों से खुद भी मतदान करने दूसरे को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं . हालांकि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रशासन निष्पक्ष मतदान करवाएगा.
बेबी देवी और यशोदा ने भी किया मतदान
वहीं डुमरी विधानसभा से सीट से मंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलारगो में बनाए गए बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. साथ ही आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यशोदा ने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो उनके हर सुख-दुख मैं उनके साथ खड़ी रहूंगी.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील