इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब फिल्म प्रमोशन को लेकर एक अच्छी जगह बनती हुई नजर आ रही है. इसी के चलते बुधवार को अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करने फिल्म अभिनेता राजकुमार राव इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर काफी कुछ बातें कहीं. वहीं, आज कल जिस तरह से फिल्मों में कंटेंट आ रहा है उस पर भी बात रखी.
फिल्म 'श्रीकांत' की है ये कहानी
फिल्म अभिनेता राजकुमार राव की नई फिल्म का नाम 'श्रीकांत' है. इस फिल्म का प्रमोशन करने अभिनेता राजकुमार राव इंदौर आये हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि "यह फिल्म एक दृष्टिबाधित व्यक्ति की यात्रा को दर्शाती है. साथ ही उसके अनूठे चरित्र और बुद्धिमत्ता की कहानी भी दिखाती है. कैसे वह अपनी विकलांगता को कमजोरी नहीं बल्कि अपनी ताकत बनाता है."
राजकुमार राव के साथ इस कलाकार ने किया काम
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म "श्रीकांत" निश्चित रूप से एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव होगा. जो दर्शकों को एक सच्चे नायक के असाधारण जीवन की एक अभिन्न झलक पेश करेगा. राजकुमार राव के साथ, फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक ने कहानी में अपना अनूठा योगदान दिया है.
यहां पढ़ें... महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर गोविंदा, गर्भ गृह की चौखट से लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना भगवान महाकाल की शरण में, जानें- क्या मांगी मन्नत |
10 मई 2024 को होगी रिलीज
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित यह फिल्म अक्षय तृतीया के अवसर पर यानी कि 10 मई 2024 को देशभर में रिलीज होगी.