धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने घड़ियाल प्रतिबंधित चंबल नदी की रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. साथ ही काफी समय से वांछित चल रहे चम्बल रेत परिवहन के वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक अलग मामले में पुलिस की जीप में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध चंबल रेत बजरी का परिवहन करने वालों के विरुद्ध पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने अलग-अलग जगह से प्रतिबंधित चंबल रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. वहीं, पुलिस जीप में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी कोली उर्फ गिर्राज (35) पुत्र शिवचरन निवासी बाबरपुर, आकाश (20) पुत्र शिवराम निवासी समोना की मढैया और गोलइया उर्फ नवल किशोर (24) पुत्र श्री किशन उर्फ श्री कृष्णा निवासी गढ़ी जोनाबद थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- जोधपुर में शेयर बाजार में तीन गुना कमाने के चक्कर में महिला ने बीस लाख गंवाए - cyber crime in jodhpur
इधर, दो वांछित आरोपी गिरफ्तार : थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने अवैध चम्बल रेत के परिवहन के मामले में काफी समय से वांछित चल रहे आरोपी अजीत सिंह पुत्र गनेशी लाल निवासी लहचोरा थाना सैया जिला आगरा को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस टीम ने एमजेएम कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट में काफी लंबे समय से वांछित चल रहे वारंटी लखपति सिंह(45) पुत्र विक्रम सिंह निवासी लक्ष्मीकुंज तोरा थाना ताजगंज जिला आगरा को भी मुखबिर की सूचना पर उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है.