रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ियों को अलग अलग पुरस्कारों से नवाजा गया. खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिया गया. हैंडबॉल खिलाड़ी कंचन और सोनिया को भी राजीव पांडे पुरस्कार दिया गया. इसके तहत उन्हें 3 लाख रुपये का चेक भी दिया गया. अलंकरण पुरस्कार मिलने से दोनों खिलाड़ी काफी खुश है, साय सरकार से उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कार देने का आग्रह कर रहे हैं.
कौन है कंचन महानंद : कंचन महानंद हैंडबॉल खिलाड़ी है. साल 2008 से हैंडबॉल खेल रही हैं. पढ़ाई लिखाई के बीच खेल को समय दिया, जिसकी बदौलत आज इस मुकाम पर पहुंच पाई. कंचन बताती है कि घर वालों और कोच ने बहुत मदद की.
कंचन महानंद ने हासिल की यह उपलब्धि: साल 2016-17 में 45वीं सीनियर वूमेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ में रजत पदक हासिल किया. साल 2017-18 में हुए 46वीं सीनियर वूमेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप तमिलनाडु में शामिल हुई. साल 2018-19 में 47वीं सीनियर वूमेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप महाराष्ट्र में कांस्य पदक हासिल किया. साल 2019-20 में 48वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप नई दिल्ली में भागीदारी दी. इसी तरह वह साल 2020-21 में 49वीं सीनियर वूमेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप बरेली में भी शामिल रही. कंचन ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए मैसेज दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ भी पाने के लिए मेहनत बहुत जरूरी है. उसी से ही सबकुछ हासिल हो सकेगा.
नई सरकार के आते ही अवॉर्ड मिला. उत्कृष्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड मिल जाएगा तो आगे सरकारी नौकरी मिल जाएगी तो बहुत अच्छा रहेगा. - कंचन महानंद, हैंडबाल खिलाड़ी
घर में आर्थिक दिक्कत के बावजूद नहीं छोड़ा खेलना: सोनिया को भी हैंडबॉल में राजीव पांडे पुरस्कार मिला है. पिछले 15- 16 साल से सोनिया खेल रही है. घर में कोई भी खिलाड़ी नहीं रहा लेकिन सोनिया को शुरू से हैंडबॉल खेलने का सपना था जिसे हर हाल में सोनिया ने पूरा किया. इस समय वो एक प्राइवेट स्कूल में पीटीआई है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद घर परिवार ने मदद की. कोच ने आगे बढ़ने में काफी मदद की.
सोनिया ने हासिल की यह उपलब्धि: सोनिया ने साल 2015-16 में 44वीं सीनियर वूमेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप महाराष्ट्र में भागीदारी दी. साल 2016-17में 45वीं सीनियर वूमेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ में उन्होंने रजत पदक हासिल किया.साल 2017-18 में 46वीं में सीनियर वूमेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप तमिलनाडु में हिस्सा लिया.साल 2018-19 में 47वीं सीनियर वूमेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप महाराष्ट्र में कस्य पदक जीता. साल 2019-20 में 48वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप नई दिल्ली में शामिल रही.
शुरू में किट लेने में काफी परेशानी होती थी. अच्छा डाइट भी नहीं मिल पाता था लेकिन मैनेज कर आगे बढ़ते रहे.ये अवॉर्ड 2019-20 का है जो अभी मिल रहा है. अलंकरण पुरस्कार के साथ उत्कृष्ट खिलाड़ी के पुरस्कार की घोषणा हो जाएगी तो प्रदेश में सरकारी नौकरी मिलने में आसानी होगी. -सोनिया, हैंडबॉल खिलाड़ी
दोनों खिलाड़ी राजीव पांडे पुरस्कार पाने से काफी खुश है. 3 लाख रुपये की राशि भी मिली है. जिससे उन्हें अपने खेल को और संवारने में काफी मदद मिलेगी. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने सरकार से छत्तीसगढ़ में ही सरकारी नौकरी देने का भी आग्रह किया है. देखना होगा साय सरकार आने वाले दिनों में इन महिला खिलाड़ियों की इन मांगों को कब तक पूरा करती हैं.