ETV Bharat / state

राजीव धनखेर ने दिल्ली मेट्रो के नए निदेशक 'परियोजना एवं योजना' का संभाला पदभार - RAJIV DHANKHER TOOK CHARGE

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 1, 2024, 8:02 PM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (IRSE) के अधिकारी राजीव धनखेड़ को DMRC के (परियोजनाओं और नियोजन) का नया निदेशक नियुक्त किया है. राजीव धनखेड़ 1992 बैच के IRSE अधिकारी रहे हैं. वहीं, राजीव धनखेड़ को कई प्रमुख पदों पर रहकर कई प्रोजेक्ट को संभालने का लगभग 30 सालों का अनुभव है.

राजीव धनखेर ने  दिल्ली मेट्रो के नए निदेशक 'परियोजना एवं योजना' का संभाला पदभार
राजीव धनखेर ने दिल्ली मेट्रो के नए निदेशक 'परियोजना एवं योजना' का संभाला पदभार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजीव धनखेर ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के नए निदेशक (परियोजना एवं नियोजन) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया कि 1992 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (IRSE) के अधिकारी धनखेर के पास कई प्रमुख पदों पर परियोजना, योजना और क्रियान्वयन में तीन दशकों का अनुभव है.

धनखेर प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर से प्रौद्योगिकी स्नातक और आईआईटी, दिल्ली से प्रौद्योगिकी में परास्नातक हैं. धनखेर के पास MDI, गुरुग्राम से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और दिल्ली विश्वविद्यालय से LLB की डिग्री भी है. डीएमआरसी में यह पदभार संभालने से पहले धनखेरे भारतीय रेलवे के अजमेर डिवीजन में डीआरएम थे. उनके कार्यकाल के दौरान उदयपुर-हिम्मत नगर रेलवे सेक्शन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

राजीव धनखेर ने साहिबाबाद-गाजियाबाद-दुहाई प्राथमिकता खंड के लिए एनसीआरटीसी में मुख्य परियोजना प्रबंधक के रूप में भी काम किया है. धनखेड़ जम्मू-उधमपुर रेल लिंक परियोजना के चालू होने में भी शामिल थे. 21 जून को मनुज सिंघल निदेशक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) के रूप में डीएमआरसी में सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल, एएफसी, टेलीकॉम, रोलिंग स्टॉक, सोलर पावर आदि सहित बुनियादी ढांचे के रखरखाव के प्रभारी के रूप में राजीव धनखेर का नाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो के फेज़-IV कॉरिडोरों के निर्माण कार्य में आई तेजी, 2026 तक 65 किलोमीटर नई लाइनों वाले कॉरिडोर खोलने की योजना

जानकारों का मानना है कि ठोस शिक्षा और विविध अनुभव के साथ राजीव धनखेर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट्स और प्लानिंग डिवीजन के लिए आवश्यक अनुभव और विशेषज्ञता लेकर आए हैं. अपने ज्ञान और अनुभव के साथ उनसे उम्मीद की जाती है कि वे दिल्ली मेट्रो को समग्र योजना और मेट्रो परियोजनाओं के निर्बाध निष्पादन के मामले में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. मेट्रो नेटवर्क सबसे तेजी से बढ़ते नेटवर्क में से एक है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, जल्द बनेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन

नई दिल्ली: राजीव धनखेर ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के नए निदेशक (परियोजना एवं नियोजन) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया कि 1992 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (IRSE) के अधिकारी धनखेर के पास कई प्रमुख पदों पर परियोजना, योजना और क्रियान्वयन में तीन दशकों का अनुभव है.

धनखेर प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर से प्रौद्योगिकी स्नातक और आईआईटी, दिल्ली से प्रौद्योगिकी में परास्नातक हैं. धनखेर के पास MDI, गुरुग्राम से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और दिल्ली विश्वविद्यालय से LLB की डिग्री भी है. डीएमआरसी में यह पदभार संभालने से पहले धनखेरे भारतीय रेलवे के अजमेर डिवीजन में डीआरएम थे. उनके कार्यकाल के दौरान उदयपुर-हिम्मत नगर रेलवे सेक्शन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

राजीव धनखेर ने साहिबाबाद-गाजियाबाद-दुहाई प्राथमिकता खंड के लिए एनसीआरटीसी में मुख्य परियोजना प्रबंधक के रूप में भी काम किया है. धनखेड़ जम्मू-उधमपुर रेल लिंक परियोजना के चालू होने में भी शामिल थे. 21 जून को मनुज सिंघल निदेशक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) के रूप में डीएमआरसी में सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल, एएफसी, टेलीकॉम, रोलिंग स्टॉक, सोलर पावर आदि सहित बुनियादी ढांचे के रखरखाव के प्रभारी के रूप में राजीव धनखेर का नाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो के फेज़-IV कॉरिडोरों के निर्माण कार्य में आई तेजी, 2026 तक 65 किलोमीटर नई लाइनों वाले कॉरिडोर खोलने की योजना

जानकारों का मानना है कि ठोस शिक्षा और विविध अनुभव के साथ राजीव धनखेर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट्स और प्लानिंग डिवीजन के लिए आवश्यक अनुभव और विशेषज्ञता लेकर आए हैं. अपने ज्ञान और अनुभव के साथ उनसे उम्मीद की जाती है कि वे दिल्ली मेट्रो को समग्र योजना और मेट्रो परियोजनाओं के निर्बाध निष्पादन के मामले में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. मेट्रो नेटवर्क सबसे तेजी से बढ़ते नेटवर्क में से एक है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, जल्द बनेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.