हमीरपुर: सुक्खू सरकार में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर मलाल खलता जा रहा है और रविवार को सुजानपुर विधानसभा के विधायक राजेंद्र राणा ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अपने मन की बात बयां की है. विधायक राजेंद्र राणा ने दो टूक शब्दों ने कहा है कि मंत्रिमंडल में नाम होने के बावजूद शुरू में नाम काटा गया है तो अब जो भी फैसला लिया जाएगा जनता के हित में ही लिया जाएगा.
'जनता कहे तो बीजेपी में शामिल होने पर किया जाएगा विचार'
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का फैसला सर्वमान्य था और है और भविष्य में भी रहेगा जैसा जनता कहेगी उसी के मध्य नजर वह अगला कदम उठाएंगे. जनता अगर कहे कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाऊं तो उस बात पर भी विचार किया जाएगा. यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने रविवार को अपने निवास स्थान पटलांदर में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता का मान सम्मान उनका अपना मान सम्मान है, लेकिन सुजानपुर के हितों की अगर अनदेखी होगी तो विधानसभा क्षेत्र की जनता चुप नहीं बैठेगी वह सीधी राजनीति करते हैं. पार्टी से ऊपर उठकर लोगों के काम करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल की 80 लाख से ज्यादा अनुमानित जनसंख्या पर सिर्फ 2677 डॉक्टर्स, एक हजार आबादी पर मात्र 0.33 डॉक्टर
'मंत्री बनना नहीं, लोगों के काम करवाना मकसद'
राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान के मुख्यमंत्री जो बोलते हैं उसे पूरा नहीं करते. मुख्यमंत्री के जुबान से निकला शब्द पक्का होना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद मंत्री बनना नहीं है. उनका मकसद लोगों के काम करवाना है. उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी गाड़ी और बड़े बंगले की जरूरत नहीं है. साल 2011 से वह लगातार बड़ी गाड़ी में घूमते आ रहे हैं और बड़े बंगले में ही रह रहे हैं, सरकार शायद यह भूल रही है कि सुजानपुर की जनता बड़े-बड़े फैसले लेने में गुरेज नहीं करती.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के इन जंगलों में पेड़ काटने की वन माफिया में भी नहीं है हिम्मत, जानें क्या है इन वनों की खासियत?