राजगढ़ : नए साल के पहले दिन लोग मंदिर जाते हैं. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पूरे साल सुख, शांति व समृद्धि बने रहे. आमतौर पर चोरी जैसे क्राइम करने वाले भी साल के पहले दिन वारदात नहीं करते, क्योंकि फंसने पर धुनाई होती है. लेकिन राजगढ़ में एक व्यक्ति ने साल के पहले ही दिन चोरी की वारदात कर डाली, वो भी सरे राह, भरे बाजार में एक महिला के साथ. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर बेरहमी से पिटाई की.
साप्ताहिक हाट बाजार में महिला के साथ चोरी
राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में महिला के साथ चोरी की वारदात हुई. एक चोर बुजुर्ग महिला के थैले से 10 हजार रुपये चोरी करके भागने लगा. महिला के चिल्लाने पर चोरों को लोगो ने पकड़ लिया. चोर को पकड़कर पहले तो लोगों ने बुजुर्ग महिला से चुराए गए रुपये वापस दिलवाए. इसके बाद चोर की जमकर पिटाई की. इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई. लोगों ने पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया.
महिला ने शोर मचाया तो लोगों ने पकड़ा
राजगढ़ में साप्ताहिक हाट बाजार से होते हुए बुजुर्ग महिला थैले में रुपये लेकर अपने घर जा रही थी. एक चोर ने महिला को ताड़ लिया कि इसके थैले में कीमती चीज है. चोर ने बुजुर्ग महिला के थैले से 10 हजार रुपये की गड्डी ली और भागने लगा. चोर यहां से पुरानी तहसील वाली गली की तरफ भागने लगा. बुजुर्ग महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोग एक्टिव हुए और चोर को शहर की गली में दबोच लिया.
- 70 हजार की बाइक से 70 रुपए का बल्ब चोरी करने पहुंचे तीन युवक, सीसीटीवी में हुए कैद
- राजगढ़ पेट्रोल पंप में चोरी का गुजरात कनेक्शन, एमपी पुलिस ने वड़ोदरा से मास्टरमाइंड को पकड़ा
पुलिस के आने से पहले पिटकर भागा चोर
लोगों ने चोर को पकड़कर महिला से चुराए रुपये वापस कराए और फिर पिटाई की. इस मामले में राजगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर का कहना है "वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की है, लेकिन इस मामले की किसी ने कोई शिकायत नहीं की. वहीं, चोर भी पुलिस के आने से पहले लोगों की भीड़ से पिटाई खाने के बाद भाग गया."