राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे प्याज, लहसुन और जेवरात की चोरियों के साथ-साथ भगवान के घर यानी की मंदिर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. चोरी का ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिला मुख्यालय में नेवज नदी के पार स्थित AC वाले हनुमान मंदिर का है. जहां से चोर मंदिर का पूरा साउंड सिस्टम ही उठा ले गए. जिसका मंदिर समिति हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, आरती व मंदिर में होने वाले अन्य धार्मिक कार्यों के लिए इस्तेमाल करती थी.
हनुमान मंदिर में चोरों की धमा चौकड़ी
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम शनिवार-रविवार की दरमियानी रात का है. राजगढ़ शहर के छोटे पुल के पार स्थित AC वाले हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध मंदिर में चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोर मंदिर के माइक, साउंड मशीन व अन्य उपकरण चुराकर ले गए, जिसकी FIR मंदिर समिति ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
डीवीआर, साउंड मशीन सहित माल किया पार
कोतवाली थाने में दर्ज की गई FIR के मुताबिक, मंदिर समिति के सदस्य ने शिकायत दर्ज करवाई है कि, उन्हें 19 मई की सुबह नगरपालिका के एक कर्मचारी के द्वार सूचना दी गई की मंदिर में चोरी हुई है. जब हम वहां पहुंचे तो मंदिर की लोहे की पेटी का ताला टूटा हुआ था, जिसमें से अज्ञात चोर डीवीआर, साउंड मशीन, 6 माइक व अन्य उपकरण चुराकर ले गए. उक्त शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 380 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है, व आरोपी की तलाश की जा रही है.
Also Read: नए साल पर चोरों का संकल्प! साल भर अच्छी चोरी की कामना, मंदिर में डाला डाका Raisen Crime News: कंकाली माता मंदिर के पुजारियों पर चोरों ने किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस |
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
मंदिर समिति के सदस्य सुनील जोशी का कहना है कि ''अज्ञात चोर मंदिर में रखे साउंड सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे के लिए लगी डीवीआर चुराकर ले गए जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रूपये के लगभग थी. हमने शिकायत की है और पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है.''