राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में आयोजित एक शादी समारोह में खानसामा के द्वारा मांडे (बड़ी रोटी) बनाने का कार्य किया जा रहा था. जिसमें एक रोटी तवे पर सेकने के दौरान ऐसे जली की उस पर दिल की तस्वीर बन गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शादी में हर तरफ दिलनुमा रोटी के चर्चे
यह कार्यक्रम रविवार को खिलचीपुर निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी के यहां आयोजित हुआ था. जिसमें उनकी बेटी की शादी के कार्यक्रम में राजगढ़ से खानसामा आरिफ और उनके भाई भोजन बनाने के लिए पहुंचे थे. जिनके द्वारा शादी में मांडे बनाने का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान एक रोटी जल गई. रोटी इस तरह जली की उसमें दिलनुमा आकार बन गया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. यह रोटी पूरी शादी में चर्चा का विषय बन गई. जिसको देखो वहीं दिल वाली रोटी की बातें कर रहे थे.
यहां पढ़ें... सबसे बड़ा आम 'नूरजहां' है नाम, MP में केवल इतने बचे हैं पेड़, सरकार ने उठाया संरक्षण का बीड़ा जुबान ही नहीं दिल तक रहती है मिठास की तासीर, कभी चखा है ऐसा गुलाब जामुन जिसका हर कोई दीवाना |
खानसामा ने रोटी की बताई खासियत
खानसामा ने इस रोटी का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद लोग अलग अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है. खानसामा आरिफ का कहना है कि 'वो लगभग 15 से 20 वर्षों से यह काम कर रहे हैं. साथ ही उस मांडे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आटे की लोई के वजन के बारे में आरिफ बताते हैं कि इसका वजन 500 से 700 ग्राम के बीच होता है. जिसकी रोटी 300 ग्राम के लगभग वजनी होती है.'