ETV Bharat / state

सिकती रोटी पर जब अचानक उभर आया दिल, फिर इसे देख बढ़ गईं लोगों की धड़कनें - Rajgarh special dil wali roti

राजगढ़ के खिलचीपुर में रविवार को आयोजित हुई शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. जी हां चर्चा का विषय शादी नहीं बल्कि शादी के कार्यक्रम में बन रहीं रोटियां थी. एक रोटी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया. आलम यह था कि पूरी शादी में लोग इस रोटी की बाते कर रहे थे. जो भी इस रोटी के बारे में सुनता उसको उस रोटी को देखने के लिए आतुर हो जाता. जानिए क्या है माजरा...

RAJGARH SPECIAL DIL WALI ROTI
राजगढ़ में बनी दिल वाली रोटी चर्चा का विषय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 10:19 PM IST

Updated : May 19, 2024, 11:08 PM IST

दिल वाली रोटी शादी में बनी आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में आयोजित एक शादी समारोह में खानसामा के द्वारा मांडे (बड़ी रोटी) बनाने का कार्य किया जा रहा था. जिसमें एक रोटी तवे पर सेकने के दौरान ऐसे जली की उस पर दिल की तस्वीर बन गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शादी में हर तरफ दिलनुमा रोटी के चर्चे

यह कार्यक्रम रविवार को खिलचीपुर निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी के यहां आयोजित हुआ था. जिसमें उनकी बेटी की शादी के कार्यक्रम में राजगढ़ से खानसामा आरिफ और उनके भाई भोजन बनाने के लिए पहुंचे थे. जिनके द्वारा शादी में मांडे बनाने का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान एक रोटी जल गई. रोटी इस तरह जली की उसमें दिलनुमा आकार बन गया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. यह रोटी पूरी शादी में चर्चा का विषय बन गई. जिसको देखो वहीं दिल वाली रोटी की बातें कर रहे थे.

यहां पढ़ें...

सबसे बड़ा आम 'नूरजहां' है नाम, MP में केवल इतने बचे हैं पेड़, सरकार ने उठाया संरक्षण का बीड़ा

जुबान ही नहीं दिल तक रहती है मिठास की तासीर, कभी चखा है ऐसा गुलाब जामुन जिसका हर कोई दीवाना

खानसामा ने रोटी की बताई खासियत

खानसामा ने इस रोटी का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद लोग अलग अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है. खानसामा आरिफ का कहना है कि 'वो लगभग 15 से 20 वर्षों से यह काम कर रहे हैं. साथ ही उस मांडे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आटे की लोई के वजन के बारे में आरिफ बताते हैं कि इसका वजन 500 से 700 ग्राम के बीच होता है. जिसकी रोटी 300 ग्राम के लगभग वजनी होती है.'

दिल वाली रोटी शादी में बनी आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में आयोजित एक शादी समारोह में खानसामा के द्वारा मांडे (बड़ी रोटी) बनाने का कार्य किया जा रहा था. जिसमें एक रोटी तवे पर सेकने के दौरान ऐसे जली की उस पर दिल की तस्वीर बन गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शादी में हर तरफ दिलनुमा रोटी के चर्चे

यह कार्यक्रम रविवार को खिलचीपुर निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी के यहां आयोजित हुआ था. जिसमें उनकी बेटी की शादी के कार्यक्रम में राजगढ़ से खानसामा आरिफ और उनके भाई भोजन बनाने के लिए पहुंचे थे. जिनके द्वारा शादी में मांडे बनाने का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान एक रोटी जल गई. रोटी इस तरह जली की उसमें दिलनुमा आकार बन गया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. यह रोटी पूरी शादी में चर्चा का विषय बन गई. जिसको देखो वहीं दिल वाली रोटी की बातें कर रहे थे.

यहां पढ़ें...

सबसे बड़ा आम 'नूरजहां' है नाम, MP में केवल इतने बचे हैं पेड़, सरकार ने उठाया संरक्षण का बीड़ा

जुबान ही नहीं दिल तक रहती है मिठास की तासीर, कभी चखा है ऐसा गुलाब जामुन जिसका हर कोई दीवाना

खानसामा ने रोटी की बताई खासियत

खानसामा ने इस रोटी का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद लोग अलग अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है. खानसामा आरिफ का कहना है कि 'वो लगभग 15 से 20 वर्षों से यह काम कर रहे हैं. साथ ही उस मांडे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आटे की लोई के वजन के बारे में आरिफ बताते हैं कि इसका वजन 500 से 700 ग्राम के बीच होता है. जिसकी रोटी 300 ग्राम के लगभग वजनी होती है.'

Last Updated : May 19, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.