राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. पचोर क्षेत्र के सरेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार कार रोड पर खड़े कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी की इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए शाजापुर अस्पताल में रेफर किया गया, जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
टक्कर के बाद चकनाचूर हुई कार
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के सोलापुर के निवासी बताए जा रहे हैं. जिनकी कार उत्तरप्रदेश के अयोध्या से महाराष्ट्र की तरफ जा रही थी. उसी दौरान राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर से जा टकराई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 5 लोगों में से 3 की मौके पर ही दम तोड़ दिया. वही दो गंभीर घायल है.
अयोध्या घूमने आए थे कार सवार
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें शाजापुर रेफर किया गया था. जहां से भी उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है की कार में सवार सभी लोग एक ही कंपनी में कार्यरत थे और अयोध्या घूमने के लिए गए हुए थे, जहां से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.