ETV Bharat / state

जेल के बाहर बहनों की लगी लंबी लाइन, भाइयों से मिलकर भावुक हुई बहनें, अपराध न करने का लिया वचन - Rajgarh Jail Raksha Bandhan - RAJGARH JAIL RAKSHA BANDHAN

राजगढ़ जिला जेल के बाहर रक्षाबंधन पर बहनों की कतार लग गई. बहनें जेल में बंद भाईयों को राखी बांधने पहुंची. इस बीच बहनों ने भाईयों के जल्द जेल से बाहर निकलने की कामना की और उनसे वचन भी लिया कि वे भविष्य में दोबारा कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे उन्हें फिर जेल जाना पड़े.

RAJGARH PRISONERS RAKSHA BANDHAN
जेल में बंद भाईयों का राखी बांधने पहुंची बहनें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 4:38 PM IST

राजगढ़: सोमवार को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, राजगढ़ जिला मुख्यालय में इस पर्व के लिए उप जेल अधीक्षक राकेश मोहन उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष तैयारियां की गई हैं. जिसमें बहनों को अपने भाईयों के साथ सामने बैठकर राखी बांधने का मौका दिया गया. ऐसे में जिला जेल के बाहर बहनों की भीड़ देखने को मिली और कुछ बहने भावुक भी होती हुई नजर आई.

जेल में बंद भाईयों को राखी बांध बहनों ने लिया अच्छे कर्म करने का वचन (ETV Bharat)

राखी बांधने जेल पहुंची बहनें

राजगढ़ जिला जेल के बाहर अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची बहनों का जेल प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन कराया और मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश दिया. जिसके बाद महिला जेल प्रहरी ने सभी बहनों की जांच पड़ताल की उसके बाद जेल प्रांगण के अंदर जाने की अनुमति दी गई. जहां बहनों ने जेल में बंद अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और उसकी लंबी उम्र की कामना के साथ भाईयों से अच्छे कर्म करने के वचन भी लिए.

कैमरे के सामने भावुक हुई बहन

रक्षाबंधन के अवसर पर जेल में बंद भाईयों के बाहर आने का इंतजार कर रहे बहनों के लिए जेल प्रशासन ने जेल के अंदर ही राखी का पर्व मनाने का मौका दिया. इस बीच बहनों ने कामना किया कि उनके भाई जल्द ही जेल से बाहर आएं और आगामी पर्व घर पर खुशी से मनाएं. ईटीवी भारत से बात करते हुए एक बहन अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई और कैमरे के सामने भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि, ''वो अपने भाई से वचन लेंगी की वह ऐसा कोई काम दोबारा न करे कि उसे कभी फिर से जेल में आना पड़े."

ये भी पढ़ें:

आज आसमान में देखें 'सुपर ब्‍लू मून', पूर्णिमा पर सबसे बड़ा और चमकदार होगा चांद

बैतूल का खास रक्षासूत्र, दिव्यांग बच्चों ने तैयार की सुंदर राखियां, बॉर्डर पर तैनात भाइयों की कलाई सजेगी

'भाई-बहन के मिलन का पर्व है रक्षाबंधन'

जेल उप अधीक्षक राकेश मोहन उपाध्याय ने बताया कि "प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जेल में बंद बंदियों के लिए राखी के पावन पर्व पर विशेष व्यवस्था की गई है. जिसमें स्थानीय, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस प्रशासन सहित जेल के समस्त स्टाफ का भी विशेष सहयोग मिला है." वहीं, बहनों के भावुक होने पर उपाध्याय कहते है कि "ये क्षण बिछड़े हुए भाई-बहन और माताओं के साथ छोटे बच्चों के मिलन का होता है. इसलिए इस क्षण में माता बहने अपने आंसू रोक नहीं पाती."

राजगढ़: सोमवार को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, राजगढ़ जिला मुख्यालय में इस पर्व के लिए उप जेल अधीक्षक राकेश मोहन उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष तैयारियां की गई हैं. जिसमें बहनों को अपने भाईयों के साथ सामने बैठकर राखी बांधने का मौका दिया गया. ऐसे में जिला जेल के बाहर बहनों की भीड़ देखने को मिली और कुछ बहने भावुक भी होती हुई नजर आई.

जेल में बंद भाईयों को राखी बांध बहनों ने लिया अच्छे कर्म करने का वचन (ETV Bharat)

राखी बांधने जेल पहुंची बहनें

राजगढ़ जिला जेल के बाहर अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची बहनों का जेल प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन कराया और मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश दिया. जिसके बाद महिला जेल प्रहरी ने सभी बहनों की जांच पड़ताल की उसके बाद जेल प्रांगण के अंदर जाने की अनुमति दी गई. जहां बहनों ने जेल में बंद अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और उसकी लंबी उम्र की कामना के साथ भाईयों से अच्छे कर्म करने के वचन भी लिए.

कैमरे के सामने भावुक हुई बहन

रक्षाबंधन के अवसर पर जेल में बंद भाईयों के बाहर आने का इंतजार कर रहे बहनों के लिए जेल प्रशासन ने जेल के अंदर ही राखी का पर्व मनाने का मौका दिया. इस बीच बहनों ने कामना किया कि उनके भाई जल्द ही जेल से बाहर आएं और आगामी पर्व घर पर खुशी से मनाएं. ईटीवी भारत से बात करते हुए एक बहन अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई और कैमरे के सामने भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि, ''वो अपने भाई से वचन लेंगी की वह ऐसा कोई काम दोबारा न करे कि उसे कभी फिर से जेल में आना पड़े."

ये भी पढ़ें:

आज आसमान में देखें 'सुपर ब्‍लू मून', पूर्णिमा पर सबसे बड़ा और चमकदार होगा चांद

बैतूल का खास रक्षासूत्र, दिव्यांग बच्चों ने तैयार की सुंदर राखियां, बॉर्डर पर तैनात भाइयों की कलाई सजेगी

'भाई-बहन के मिलन का पर्व है रक्षाबंधन'

जेल उप अधीक्षक राकेश मोहन उपाध्याय ने बताया कि "प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जेल में बंद बंदियों के लिए राखी के पावन पर्व पर विशेष व्यवस्था की गई है. जिसमें स्थानीय, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस प्रशासन सहित जेल के समस्त स्टाफ का भी विशेष सहयोग मिला है." वहीं, बहनों के भावुक होने पर उपाध्याय कहते है कि "ये क्षण बिछड़े हुए भाई-बहन और माताओं के साथ छोटे बच्चों के मिलन का होता है. इसलिए इस क्षण में माता बहने अपने आंसू रोक नहीं पाती."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.