राजगढ़. डिंडौरी में पिछले दिनों हुए भीषण सड़क हादसे के बाद प्रदेश में पुलिस, यातायात विभाग व आरटीओ सख्ती दिखाते हुए ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर ओवरलोड वाहनों में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सामने आया जहां पिकअप वाहन में लोग भेड़ बकरियों की तरह ठूंस ठूंसकर भरे हुए थे (Overloaded pickup vehicle).
ओवरलोड वाहन पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में वाहन चैकिंग के दौरन पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें लोग भेड़ बकरियों की तरह ठूंस ठूंसकर भरे गए थे. इसके बाद पुलिस ने वाहन व चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने ओवरलोडिंग के लिए वाहन मालिक पर 10 हजार रु का जुर्माना लगाया.
Read more - डिंडोरी हादसे के लिए कौन जिम्मेदार? पिकअप में 45 लोगों को ठूंसकर सफर, किसी ने टोका तक नहीं |
लोडिंग वाहन में भरे थे दो दर्जन से ज्यादा लोग
खिलचीपुर थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने वाहन चैकिंग को लेकर कहा, ' बीते दिनों मैं स्वयं पुलिस की टीम के साथ मंडाखेड़ा जोड़ पहुंचा था, जहां एक लोडिंग वाहन को मेरे द्वारा रोका गया जिसमें तादाद से कई ज्यादा ग्रामीण सफर कर रहे थे. उस लोडिंग वाहन में दो दर्जन से ज्यादा लोग भरे हुए थे. जिसके बाद पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया था. जहां उक्त वाहन पर दस हजार का जुर्माना लगाया गया है.