राजगढ़। मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लगातार लोकायुक्त के हाथों पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद रिश्वत का मोह नहीं छूट रहा है. ऐसा ही मामला सोमवार को राजगढ़ जिला मुख्यालय से सामने आया. भोपाल लोकायुक्त की टीम ने जमीन के सीमांकन के बदले प्रति बीघा दो हजार की रिश्वत मांगने वाले आरआई को 16 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सीमांकन के लिए प्रति बीघा मांगे 2 हजार रुपये
लोकायुक्त टीम की इंस्पेक्टर रंजना तिवारी ने बताया "फरियादी सर्जन सिंह सौंधिया ने कुछ दिनों पहले लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा था कि उनके गांव की 22 बीघा पैतृक भूमि का सीमांकन होना था, जिसके फरियादी रसीद वगैरह सब कुछ कटा चुका था. आरआई राजेश खरे द्वारा लगातार उन्हें घुमाया जा रहा था. दो हजार प्रति बीघा के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी फाइनल डील 20 हजार में तय हुई थी. 4 हजार रुपये वे पहले दे चुके थे."
ALSO READ: देवास में लोकायुक्त ने पटवारी को 50 हजार नगद व एक लाख का चेक लेते दबोचा इंदौर कलेक्ट्रेट में लोकायुक्त की दबिश, दो अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार |
पहले भी लोकायुक्त ने पकड़ा था
सोमवार को फरियादी ने जैसे ही 16 हजार रुपये राजस्व निरीक्षक को दिए तो लोकायुक्त ने दबोच लिया. वहीं डूंगरपुर गांव के फरियादी सर्जन सिंह का कहना है "आरआई राजेश खरे पिछले दो माह से जमीन के सीमांकन के लिए मुझे घुमा रहा था और जिसकी मैंने लोकायुक्त में शिकायत की. हमारी 20 हजार की बात हुई थी. 4 हजार पहले दे चुका था और 16 हजार आज दिए तो उन्हें टीम ने पकड़ लिया." खास बात ये है कि यही आरआई इसके पूर्व में भी 5 हजार रुपये की रिश्वत के मामले मेंपकड़ा जा चुका है.