राजगढ़। मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसे होने के बाद न तो वाहनचालक सचेत हो रहे हैं और न ही इसमें सफर करने वाले लोग सुधर रहे हैं. यातायात के नियमों को ताक पर रखकर सफर करते हैं. ऐसा ही वाकया राजगढ़ जिले में भी देखने को मिला है. लगभग 20 ग्रामीण लोडिंग वाहन में सवार होकर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जिन्हें यातायात पुलिस की टीम ने रोका और समझाइश दी. उन्हें अन्य वाहन में शिफ्ट होने के लिए कहा गया.
शराबी वाहन चालक पर ठोका जुर्माना
वहीं दूसरे मामले में शराब पीकर वाहन चला रहे एक वाहन चालक को रोककर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां शराबी वाहन चालक के विरुद्ध न्यायालय द्वारा 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है. यातायात थाने के योगेंद्र कुमार मरावी ने बताया "क्षेत्र में हो रहे शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामीण लोडिंग वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं. हमारी टीम लगातार ऐसे लोगों पर निगाह जमाए हुए है, जिन्हें रोककर पहले समझाइश दी जा रही है और दोबारा से नियमों का उल्लंघन करने पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है."
ALSO READ: हवा में 40 फीट उछलकर घर से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत नेपानगर में बारातियों से भरी पिकअप अंधे मोड़ पर पलटी, महिलाओं व बच्चों समेत 13 लोग घायल |
ट्रैफिक पुलिस ने दी सवारियों को समझाइश
यातायात पुलिस का कहना है कि यदि वे उसके बाद भी नही मानेंगे तो ऐसे वाहनों को राजसात और उनके चालक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए हम वरिष्ठ अधिकारियों की ओर प्रेषित करेंगे, क्योंकि हमारी पहली प्राथमिकता यातायात के नियमों का पालन कराते हुए लोगों को सड़क दुर्घटना से सुरक्षित रखना है, जिसके लिए हम सदैव तत्पर हैं. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के डिंडोरी सहित अन्य जिलों में पूर्व में हुए हादसे में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लोडिंग वाहनों में सफर करते हैं.