ETV Bharat / state

मांगा पालक बड़ा-मिला छिपकली फ्राय, लोग बोले 'लो जी देख लो छोटे शहरों की लेटेस्ट सर्विस' - Rajgarh Lizard in Palak Bada - RAJGARH LIZARD IN PALAK BADA

राजगढ़ के करनवास में स्थित एक होटल में नाश्ता करने पहुंचे ग्राहक के पालक बड़े में छिपकली निकली. जिसके बाद ग्राहक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.

RAJGARH FRY LIZARD FOUND IN SPINACH
पालक बड़े में निकली फ्राय छिपकली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 5:28 PM IST

राजगढ़: करनवास क्षेत्र में स्थित एक होटल के पालक बड़े में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने होटल में नाश्ते के लिए पालक बड़े का ऑर्डर किया था, जिसमें छिपकली निकल आई. यह देखकर ग्राहक के होश उड़ गए. जिसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

राजगढ़ के होटल में ग्राहक के पालक बड़े में छिपकली निकली (ETV Bharat)

बड़े में निकली फ्राय हो चुकी छिपकली

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो राजगढ़ के करनवास क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसे एक ग्राहक ने बनाया है और वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि, पालक बड़ा में छिपकली निकली है, सभी सचेत हो. ग्राहक का पालक बड़े में छिपकली देखकर पैरों तले जमीन घिसक गई. छिपकली बड़े के साथ पूरी तरह फ्राय हो चुकी थी. वहीं, लोगों ने प्रतिक्रिया देते कहा कि, यदि युवक ध्यान न देते हुए उसे खा लेता तो वह बीमार हो सकता था या कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी.

ये भी पढ़ें:

अब सिंथेटिक सरसों भी मार्केट में, पानी में डालते ही घुलकर मिट्टी बन जाता है, मुरैना के तेल व्यापारियों में हड़कंप

देश के 5 इलाकों की 25 देसी 5 स्टार डिश, जहांनुमा रिट्रीट फूड फेस्टिवल में रेसिपी पुरानी स्वाद नया

शिकायत मिलने पर हो सकती कार्रवाई

इस वीडियो को लेकर राजगढ़ जिले के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि "हाल ही में मुझे मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े में छिपकली निकलने की जानकारी लगी है, लेकिन कोई लिखित शिकायत मेरे पास नहीं आई है. यदि संबंधित पीड़ित व्यक्ति मुझे लिखित शिकायत करता है, तो अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर करवाई की जाएगी."

राजगढ़: करनवास क्षेत्र में स्थित एक होटल के पालक बड़े में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने होटल में नाश्ते के लिए पालक बड़े का ऑर्डर किया था, जिसमें छिपकली निकल आई. यह देखकर ग्राहक के होश उड़ गए. जिसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

राजगढ़ के होटल में ग्राहक के पालक बड़े में छिपकली निकली (ETV Bharat)

बड़े में निकली फ्राय हो चुकी छिपकली

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो राजगढ़ के करनवास क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसे एक ग्राहक ने बनाया है और वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि, पालक बड़ा में छिपकली निकली है, सभी सचेत हो. ग्राहक का पालक बड़े में छिपकली देखकर पैरों तले जमीन घिसक गई. छिपकली बड़े के साथ पूरी तरह फ्राय हो चुकी थी. वहीं, लोगों ने प्रतिक्रिया देते कहा कि, यदि युवक ध्यान न देते हुए उसे खा लेता तो वह बीमार हो सकता था या कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी.

ये भी पढ़ें:

अब सिंथेटिक सरसों भी मार्केट में, पानी में डालते ही घुलकर मिट्टी बन जाता है, मुरैना के तेल व्यापारियों में हड़कंप

देश के 5 इलाकों की 25 देसी 5 स्टार डिश, जहांनुमा रिट्रीट फूड फेस्टिवल में रेसिपी पुरानी स्वाद नया

शिकायत मिलने पर हो सकती कार्रवाई

इस वीडियो को लेकर राजगढ़ जिले के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि "हाल ही में मुझे मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े में छिपकली निकलने की जानकारी लगी है, लेकिन कोई लिखित शिकायत मेरे पास नहीं आई है. यदि संबंधित पीड़ित व्यक्ति मुझे लिखित शिकायत करता है, तो अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर करवाई की जाएगी."

Last Updated : Aug 3, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.