राजगढ़: करनवास क्षेत्र में स्थित एक होटल के पालक बड़े में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने होटल में नाश्ते के लिए पालक बड़े का ऑर्डर किया था, जिसमें छिपकली निकल आई. यह देखकर ग्राहक के होश उड़ गए. जिसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
बड़े में निकली फ्राय हो चुकी छिपकली
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो राजगढ़ के करनवास क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसे एक ग्राहक ने बनाया है और वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि, पालक बड़ा में छिपकली निकली है, सभी सचेत हो. ग्राहक का पालक बड़े में छिपकली देखकर पैरों तले जमीन घिसक गई. छिपकली बड़े के साथ पूरी तरह फ्राय हो चुकी थी. वहीं, लोगों ने प्रतिक्रिया देते कहा कि, यदि युवक ध्यान न देते हुए उसे खा लेता तो वह बीमार हो सकता था या कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी.
ये भी पढ़ें: देश के 5 इलाकों की 25 देसी 5 स्टार डिश, जहांनुमा रिट्रीट फूड फेस्टिवल में रेसिपी पुरानी स्वाद नया |
शिकायत मिलने पर हो सकती कार्रवाई
इस वीडियो को लेकर राजगढ़ जिले के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि "हाल ही में मुझे मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े में छिपकली निकलने की जानकारी लगी है, लेकिन कोई लिखित शिकायत मेरे पास नहीं आई है. यदि संबंधित पीड़ित व्यक्ति मुझे लिखित शिकायत करता है, तो अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर करवाई की जाएगी."