राजगढ़: जिले में एक महिला के साथ उसी के ससुराल पक्ष के लोगों ने क्रूरता की. आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला के हाथ खोलती हुई कढ़ाई में डालवाए. जिससे महिला के दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए. जिला अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है. शिकायत पर नरसिंहगढ़ पुलिस में 4 आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. इसके बाद महिला ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत की. तब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बुरी आत्मा का साया बताकर महिला से हैवानियत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर में स्थित अंबेडकर नगर का है. 45 वर्षीय विधवा महिला अपने बच्चों के साथ अपने ससुराल में ही निवास करती है. पीड़ित महिला का आरोप है कि, उस पर बुरी आत्मा का साया है, यह साबित करने के लिए अष्टमी के दिन महिला के ससुर और उनके भाईयों ने उसके दोनों हाथ खौलती हुई कढ़ाई में डालवाए. जिससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए. महिला का राजगढ़ जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
जमीन हड़पना चाहते हैं ससुराल वाले
पीड़ित महिला ने बताया कि, मैं बिल्कुल अकेली हूं, न मेरे माता पिता हैं और न ही मेरे भाई बहन हैं. मेरा पति भी इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. मेरे बच्चों को भी मेरे ससुराल वालों ने अपने पक्ष में कर लिया है. अब मेरे ससुराल वाले हमारे हिस्से की जमीन भी हड़पना चाहते हैं. इसलिए मेरे साथ इस तरह का कृत्य किया जाता है. 10 अक्टूबर को उन्होंने मेरे दोनों हाथ तेल की गर्म कढ़ाई में डालवाए, जिससे मेरे दोनों हाथ जल गए. जिसकी शिकायत मेरी मौसी की लड़की ने नरसिंहगढ़ थाने में की है, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया.'' पीड़िता ने आवेदन के माध्यम से कलेक्टर व एसपी से गुहार लगाई है.
पुलिस ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार
वहीं, मामला सामने आने के बाद राजगढ़ जिले की पुलिस एक्टिव हुई और बुधवार को पुलिस की और से प्रेसनोट जारी करते हुए कहा गया कि, ''नरसिंहगढ़ थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 463/24 में आरोपी बाबूलाल, मांगीलाला, नारायण सिंह और मदन ने महिला के हाथ गर्म तेल में डाले गए थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.''
एसडीओपी बोले महिला ने खुद तेल में डाले हाथ
नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंहभाटी ने गुरुवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, ''यह घटना नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में नवरात्रि की सप्तमी के समय देवी के मंदिर में घटित हुई थी. जिसमें महिला को परी माता यानी की बुरी आत्मा आने और महिला के ससुर को सही आत्मा आने का दावा किया जा रहा था. जिसे प्रमाणित करने के लिए ससुराल वालों ने महिला पर खौलते तेल में हाथ डालने के लिए दबाव बनाया. जिस पर महिला ने स्वयं ही अपने हाथ उबलते हुए तेल में डाले गए थे. जिसके लिए चार लोगों को दोषी पाया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. यह पूरा मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है.''