ETV Bharat / state

आज MP के दौरे पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के लिए करेंगे प्रचार - ashok gahlot visit mp - ASHOK GAHLOT VISIT MP

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शनिवार को एमपी के दौरे पर रहेंगे. वह राजगढ़ से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित कर जनता से वोट मांगेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा उज्जैन और इंदौर में भी उनके कार्यक्रम हैं.

ASHOK GAHLOT VISIT MP
एमपी दौरे पर अशोक गहलोत (Twitter Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 11:04 AM IST

Updated : May 4, 2024, 11:18 AM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग होगी. प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का एमपी आना लगा हुआ है. आज शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. राजगढ़, सारंगपुर, उज्जैन और इंदौर में उनका कार्यक्रम है. राजगढ़ में वह कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी एक सभा गुना जिले के चाचौड़ा और दूसरी आमसभा राजगढ़ जिले के सारंगपुर में होगी.

दिग्विजय के लिए मांगेंगे जनता से वोट

आपको बता दें कि, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत शनिवार को भोपाल से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ दोपहर 12 बजे के लगभग गुना जिले के चाचौड़ा पहुंचेंगे. जहां वे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी आमसभा दोपहर 2 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर में रहेगी. जहां वे दिग्विजय के समर्थन में अपना संबोधन देंगे. इसके बाद वह 4:30 बजे उज्जैन पहुंचेगे. सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे. उसके बाद माली समाज की बैठक में शामिल होंगे. शाम को 6 बजे अशोक गहलोत इंदौर पहुंचेंगे.

Also Read:

PM मोदी के मंगलसूत्र वाले भाषण पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस अंदाज में दिया जवाब - Congress Leader Sachin Pilot

मंदसौर में कांग्रेस ने दिखाई ताकत, सचिन पायलट ने पीएम मोदी को बोला झूठ की मशीन, जीतू पटवारी ने किया ये दावा - Congress Rally In Mandsaur

कई मायनों में अहम है दिग्विजय सिंह के लिए ये चुनाव, दिग्गी जीते तो कांग्रेस में चलेगा उनका सिक्का - Digvijay Campaigning In Rajgarh

दिग्विजय पदयात्रा कर जनसंपर्क में जुटे

गौरतलब है की शुरुआत से अकेले स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रोजाना पदयात्रा करते हुए गांव गांव जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. नामांकन दाखिल करने से लेकर बीते गुरुवार तक उनकी कोई बढ़ी रैली या आमसभा देखने को नहीं मिली. केवल वे गांव गांव घूमकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नजर आए. शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दिग्विजय सिंह के समर्थन में पहली आमसभा को संबोधित किया. वही दूसरे दिन शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरी आमसभा को संबोधित करने के लिए राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं.

राजगढ़। मध्यप्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग होगी. प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का एमपी आना लगा हुआ है. आज शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. राजगढ़, सारंगपुर, उज्जैन और इंदौर में उनका कार्यक्रम है. राजगढ़ में वह कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी एक सभा गुना जिले के चाचौड़ा और दूसरी आमसभा राजगढ़ जिले के सारंगपुर में होगी.

दिग्विजय के लिए मांगेंगे जनता से वोट

आपको बता दें कि, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत शनिवार को भोपाल से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ दोपहर 12 बजे के लगभग गुना जिले के चाचौड़ा पहुंचेंगे. जहां वे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी आमसभा दोपहर 2 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर में रहेगी. जहां वे दिग्विजय के समर्थन में अपना संबोधन देंगे. इसके बाद वह 4:30 बजे उज्जैन पहुंचेगे. सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे. उसके बाद माली समाज की बैठक में शामिल होंगे. शाम को 6 बजे अशोक गहलोत इंदौर पहुंचेंगे.

Also Read:

PM मोदी के मंगलसूत्र वाले भाषण पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस अंदाज में दिया जवाब - Congress Leader Sachin Pilot

मंदसौर में कांग्रेस ने दिखाई ताकत, सचिन पायलट ने पीएम मोदी को बोला झूठ की मशीन, जीतू पटवारी ने किया ये दावा - Congress Rally In Mandsaur

कई मायनों में अहम है दिग्विजय सिंह के लिए ये चुनाव, दिग्गी जीते तो कांग्रेस में चलेगा उनका सिक्का - Digvijay Campaigning In Rajgarh

दिग्विजय पदयात्रा कर जनसंपर्क में जुटे

गौरतलब है की शुरुआत से अकेले स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रोजाना पदयात्रा करते हुए गांव गांव जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. नामांकन दाखिल करने से लेकर बीते गुरुवार तक उनकी कोई बढ़ी रैली या आमसभा देखने को नहीं मिली. केवल वे गांव गांव घूमकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नजर आए. शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दिग्विजय सिंह के समर्थन में पहली आमसभा को संबोधित किया. वही दूसरे दिन शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरी आमसभा को संबोधित करने के लिए राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं.

Last Updated : May 4, 2024, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.