ETV Bharat / state

'अमित शाह को सपने में भी दिग्विजय नजर आता है, 15 मिनट में 17 बार मेरा नाम लिया', गृहमंत्री को दिग्विजय का जवाब - Digvijay Singh on Amit Shah

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ''आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले'' वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शाह की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाज़ा निकालने की बात कह गए. अमित शाह को सपने में भी दिग्विजय नजर आता है, 15 मिनट के भाषण में उन्होंने 17 बार मेरा नाम लिया.

DIGVIJAY SINGH ON AMIT SHAH
गृहमंत्री अमित शाह को दिग्विजय का जवाब
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 9:40 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 9:54 PM IST

दिग्विजय का अमित शाह पर तंज

राजगढ़। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के ''आशिक के जनाजे'' वाले बयान पर अपनी एक सभा के दौरान प्रतिक्रिया दी है. साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अमित शाह 17 बार दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए दिखाई व सुनाई दे रहे हैं. आपको बता दें शुक्रवार को राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के साथ-साथ दिग्विजय सिंह पर भी प्रहार किया था.

शायरी कर दिग्विजय पर साधा निशाना

अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोडमल नागर को भारी लीड से जिताने की लोगों से अपील करते हुए कहा था कि, इनकी राजनीति से ऐसी विदाई करना है कि ''आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले.'' अमित शाह के बयान का यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मीडिया की सुर्खियां बना. लोगों ने भी अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी.

दिग्विजय बोले-शाह की मुझ पर इतनी कृपा

दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के बयान पर शनिवार को पलटवार करते हुए अपने फेसबुक और 'X' पेज पर लिखा कि ''मुझ पर अमित शाह की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाज़ा निकालने की बात कह गए. यानि मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं!! और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूं. मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरे गृहक्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे यह चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया. मैं आख़िरी दम तक आपके बीच आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा चाहे आप मुझे कंधे पर उठाएं या सिर आंखों पर बिठाएं. अब आपकी मर्ज़ी है, लेकिन मैं सदैव आप का था और रहूंगा.''

Also Read:

'आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले', दिग्विजय सिंह के लिए ये क्या बोल गए अमित शाह - Amit Shah Rajgarh Rally

सबसे जुदा है दिग्विजय सिंह का इलेक्शन प्लान, प्रचार से लेकर पोल तक राजगढ सीट क्यों अलग

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह ने बेहद सादगी से जमा किया नामांकन, न कोई रैली-रोडशो और न ही कोई जनसभा

सपने में भी दिग्विजय को याद करते हैं शाह

दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें दिग्विजय सिंह अपनी एक सभा के दौरान यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ''देश के ग्रह मंत्री अमित शाह आए थे, पता नहीं क्या-क्या कह गए, वे मुझसे इतने प्रभावित है कि अपने 15 मिनट के भाषण में उन्होंने 17 बार दिग्विजय सिंह का नाम लिया. उनकी बढ़ी महरबानी है इतनी कृपा है मुझपर और वे मुझसे इतने प्रभावित हैं कि उन्हें सपने में भी दिग्विजय सिंह याद आता है.''

दिग्विजय का अमित शाह पर तंज

राजगढ़। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के ''आशिक के जनाजे'' वाले बयान पर अपनी एक सभा के दौरान प्रतिक्रिया दी है. साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अमित शाह 17 बार दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए दिखाई व सुनाई दे रहे हैं. आपको बता दें शुक्रवार को राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के साथ-साथ दिग्विजय सिंह पर भी प्रहार किया था.

शायरी कर दिग्विजय पर साधा निशाना

अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोडमल नागर को भारी लीड से जिताने की लोगों से अपील करते हुए कहा था कि, इनकी राजनीति से ऐसी विदाई करना है कि ''आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले.'' अमित शाह के बयान का यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मीडिया की सुर्खियां बना. लोगों ने भी अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी.

दिग्विजय बोले-शाह की मुझ पर इतनी कृपा

दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के बयान पर शनिवार को पलटवार करते हुए अपने फेसबुक और 'X' पेज पर लिखा कि ''मुझ पर अमित शाह की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाज़ा निकालने की बात कह गए. यानि मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं!! और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूं. मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरे गृहक्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे यह चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया. मैं आख़िरी दम तक आपके बीच आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा चाहे आप मुझे कंधे पर उठाएं या सिर आंखों पर बिठाएं. अब आपकी मर्ज़ी है, लेकिन मैं सदैव आप का था और रहूंगा.''

Also Read:

'आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले', दिग्विजय सिंह के लिए ये क्या बोल गए अमित शाह - Amit Shah Rajgarh Rally

सबसे जुदा है दिग्विजय सिंह का इलेक्शन प्लान, प्रचार से लेकर पोल तक राजगढ सीट क्यों अलग

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह ने बेहद सादगी से जमा किया नामांकन, न कोई रैली-रोडशो और न ही कोई जनसभा

सपने में भी दिग्विजय को याद करते हैं शाह

दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें दिग्विजय सिंह अपनी एक सभा के दौरान यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ''देश के ग्रह मंत्री अमित शाह आए थे, पता नहीं क्या-क्या कह गए, वे मुझसे इतने प्रभावित है कि अपने 15 मिनट के भाषण में उन्होंने 17 बार दिग्विजय सिंह का नाम लिया. उनकी बढ़ी महरबानी है इतनी कृपा है मुझपर और वे मुझसे इतने प्रभावित हैं कि उन्हें सपने में भी दिग्विजय सिंह याद आता है.''

Last Updated : Apr 27, 2024, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.