राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें एक कैंसर पीड़ित प्राचार्य की मौत के बाद एक कुत्ता उनके शव वाहन के पीछे-पीछे मुक्तिधाम तक दौड़ लगाता हुआ गया. लोग कुत्ते की वफादारी का जिक्र करते हुए नहीं थक रहे हैं. इसके बाद मृतक के परिजन ने उस कुत्ते को अपने घर में आश्रय दे दिया है.
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित थे केके नागर
दरअसल, राजगढ़ की एक अजीम शख्सियत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य केके नागर की एक गंभीर बीमारी के चलते गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को स्वर्गवास हो गया. जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राजगढ़ शहर के मुक्तिधाम में किया गया. उनके अंतिम संस्कार से पूर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके मोहल्ले का एक कुत्ता उनके शव वाहन के पीछे पीछे दौड़ लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: एक बुजुर्ग की अंतिम यात्रा में शामिल हुई गाय, श्मशानघाट में चिता के लगाए फेरे, लोग हैरान मालिक की मौत के बाद भी घर की चौखट पर उनका इंतजार कर रहा पालतू कुत्ता, रात में बच्चों की तरह रोता है |
कुत्ते को परिवार ने दिया आश्रय
जानकारी के मुताबिक, केके नागर के शव वाहन के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहे, उस कुत्ते को केके नागर रोजाना सुबह-शाम रोटियां डालते थे, लेकिन लंबी बीमारी से ग्रसित केके नागर गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए. जब उनके शव को वाहन के माध्यम से राजगढ़ शहर के मुक्तिधाम तक ले जाया जाने लगा, तो जिस कुत्ते को वे रोजाना रोटियां डालते थे, उसने भी शव वाहन के पीछे-पीछे दौड़ लगा दी और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर मुक्तिधाम तक पहुंच गया. वीडियो देखकर आमजन कुत्ते की वफादारी की तारीफ कर रहे हैं. केके नागर की भतीजी इंदु नागर ने फोन पर बात करते हुए बताया कि बीती रात भोपाल से उन्हें राजगढ़ लेकर आए और लोगों ने ही उन्हें बताया कि जिस कुत्ते को वह रोटियां डालते थे, वो उनकी शव यात्रा में शामिल हुआ है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है. हमने उन्हें उनकी याद में सुरक्षित करके रख लिया है.