ETV Bharat / state

CRPF जवान ने प्यार पाने के लिए छोड़ी नौकरी, लिव इन में प्रेमिका ने इतना लूटा की दे दी जान - RAJGARH LOVER SUICIDE - RAJGARH LOVER SUICIDE

राजगढ़ में एक प्रेमी ने अपने बचपन के प्यार को दोबारा पाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी लेकिन उसे क्या पता था कि यही प्यार उसकी मौत का कारण बनेगा. इस प्रेमिका और उसके परिजनों ने उसे इतना सताया कि उसने आत्महत्या कर ली.

LOVER COMMITTED SUICIDE
प्रेमी ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 12:02 PM IST

राजगढ़। राजगढ़ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से तंग आकर अपनी जान दे दी. मौत से पहले युवक ने वीडियो बनाए और इसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर उसे आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मौत से पहले वीडियो बनाकर वायरल की पूरी दास्तान

राजगढ़ शहर के कालाखेत में निवास करने वाले सीआरपीएफ के 27 वर्षीय नौजवान युवक ने गुरुवार को अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया. यह वीडियो राजगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उसका पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

बचपन के प्यार के लिए नौकरी भी छोड़ी

मृतक ने जो दास्तान वीडियो में बताई है उसके मुताबिक वह अपने बचपन के प्यार को भूल चुका था और सीआरपीएफ में नौकरी कर रहा था और अपने परिवार के साथ था. लेकिन कुछ सालों बाद बचपन का प्यार वापस आ गया उसे बहुत छोड़ने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी और अपनी प्रेमिका के लिए मैंने नौकरी छोड़ दी.

ये भी पढ़ें:

MP में महिला ने 3 बच्चियों के साथ किया सुसाइड, तीन की मौत 1 की हालत गंभीर, प्रताड़ना का आरोप

इंदौर में Paytm मैनेजर ने की आत्महत्या तो तीसरे दिन पत्नी ने भी किया सुसाइड का प्रयास

'न जीने लायक छोड़ा और न मरने लायक'

27 वर्षीय मृतक ने अपनी मौत का खौफनाक कदम उठाने से पहले कुछ वीडियो बनाए और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसे वायरल कर दिए. मृतक ने वायरल वीडियो में बताया है कि उसने अपनी प्रेमिका के लिए सब किया लेकिन उसकी मां और प्रेमिका ने उसे इतना परेशान किया की उसे न जीने लायक छोड़ा न ही मरने लायक. वायरल वीडियो के मुताबिक कुछ समय पूर्व ही उसकी प्रेमिका उसकी जिंदगी में दोबारा आई और वे हंसी खुशी लिव इन रिलेशन में रहने लगे,लेकिन उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों ने उसका इस कदर आर्थिक शोषण किया कि मजबूरन उसे आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के एंगल से मामले की जांच कर रही है.

राजगढ़। राजगढ़ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से तंग आकर अपनी जान दे दी. मौत से पहले युवक ने वीडियो बनाए और इसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर उसे आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मौत से पहले वीडियो बनाकर वायरल की पूरी दास्तान

राजगढ़ शहर के कालाखेत में निवास करने वाले सीआरपीएफ के 27 वर्षीय नौजवान युवक ने गुरुवार को अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया. यह वीडियो राजगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उसका पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

बचपन के प्यार के लिए नौकरी भी छोड़ी

मृतक ने जो दास्तान वीडियो में बताई है उसके मुताबिक वह अपने बचपन के प्यार को भूल चुका था और सीआरपीएफ में नौकरी कर रहा था और अपने परिवार के साथ था. लेकिन कुछ सालों बाद बचपन का प्यार वापस आ गया उसे बहुत छोड़ने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी और अपनी प्रेमिका के लिए मैंने नौकरी छोड़ दी.

ये भी पढ़ें:

MP में महिला ने 3 बच्चियों के साथ किया सुसाइड, तीन की मौत 1 की हालत गंभीर, प्रताड़ना का आरोप

इंदौर में Paytm मैनेजर ने की आत्महत्या तो तीसरे दिन पत्नी ने भी किया सुसाइड का प्रयास

'न जीने लायक छोड़ा और न मरने लायक'

27 वर्षीय मृतक ने अपनी मौत का खौफनाक कदम उठाने से पहले कुछ वीडियो बनाए और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसे वायरल कर दिए. मृतक ने वायरल वीडियो में बताया है कि उसने अपनी प्रेमिका के लिए सब किया लेकिन उसकी मां और प्रेमिका ने उसे इतना परेशान किया की उसे न जीने लायक छोड़ा न ही मरने लायक. वायरल वीडियो के मुताबिक कुछ समय पूर्व ही उसकी प्रेमिका उसकी जिंदगी में दोबारा आई और वे हंसी खुशी लिव इन रिलेशन में रहने लगे,लेकिन उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों ने उसका इस कदर आर्थिक शोषण किया कि मजबूरन उसे आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 29, 2024, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.