ETV Bharat / state

आगरा-मुंबई हाईवे पर 100 की स्पीड में दौड़ती बस नदी में गिरी, ढेरों लोगों की मौत दर्जनों क्रिटिकल - Rajgarh Bus Accident - RAJGARH BUS ACCIDENT

राजगढ़ में हुई भीषण बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 40 बुरी तरह से घायल हुए हैं. ये हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर पचोर के पास देर रात हुआ.

RAJGARH BUS ACCIDENT
राजगढ़ में पुल से नीचे गिरी बस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 8:47 AM IST

Updated : May 21, 2024, 11:41 AM IST

राजगढ़. सोमवार अल सुबह राजगढ़ में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 40 घायल हुए हैं. इंदौर से अशोकनगर जा रही ये बस पुल से नीचे जा गिरी, जिससे बस के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद बस में जमकर चीख पुकार मच गई और कई राहगीरों ने मदद के लिए अपने वाहन रोके. इस दौरान बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.

RAJGARH BUS ACCIDENT
राजगढ़ में पुल से नीचे गिरी बस (Etv Bharat)

ऐसे हुआ ये हादसा

जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात 2 बजे के आसपास हुआ है. आगरा-मुंबई हाईवे पर पचोर के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. यात्रियों के मुताबिक बस काफी तेज रफ्तार में थी. इंदौर से अशोकनगर जा रही इस बस में 55 यात्री सवार थे. हादसे में अशोकनगर निवासी हरिओम पिता हसरत सिंह के अलावा एक अन्‍य की मौत हो गई. वहीं 40 में से 22 घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Read more -

राजगढ़ में हुआ एक और सड़क हादसा, एक महिला की मौत 8 लोग घायल, दिग्विजय ने घायलों से की मुलाकात

इंदौर से आ रही थी बस

पुलिस के मुताबिक बस सोमवार शाम को इंदौर के तीन इमली बस स्‍टैंड से निकली थी. वहीं पचोर से कुछ पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और बस ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश की जा रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को इंदौर रेफर किया गया है.

राजगढ़. सोमवार अल सुबह राजगढ़ में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 40 घायल हुए हैं. इंदौर से अशोकनगर जा रही ये बस पुल से नीचे जा गिरी, जिससे बस के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद बस में जमकर चीख पुकार मच गई और कई राहगीरों ने मदद के लिए अपने वाहन रोके. इस दौरान बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.

RAJGARH BUS ACCIDENT
राजगढ़ में पुल से नीचे गिरी बस (Etv Bharat)

ऐसे हुआ ये हादसा

जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात 2 बजे के आसपास हुआ है. आगरा-मुंबई हाईवे पर पचोर के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. यात्रियों के मुताबिक बस काफी तेज रफ्तार में थी. इंदौर से अशोकनगर जा रही इस बस में 55 यात्री सवार थे. हादसे में अशोकनगर निवासी हरिओम पिता हसरत सिंह के अलावा एक अन्‍य की मौत हो गई. वहीं 40 में से 22 घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Read more -

राजगढ़ में हुआ एक और सड़क हादसा, एक महिला की मौत 8 लोग घायल, दिग्विजय ने घायलों से की मुलाकात

इंदौर से आ रही थी बस

पुलिस के मुताबिक बस सोमवार शाम को इंदौर के तीन इमली बस स्‍टैंड से निकली थी. वहीं पचोर से कुछ पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और बस ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश की जा रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को इंदौर रेफर किया गया है.

Last Updated : May 21, 2024, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.